Arang Assembly Election 2023
Arang Assembly Election 2023 : रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज दूसरे चरण का मतदान जारी है, सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग लाइन में लगे दिख रहे हैं। इस बीच प्रत्याशी भी अपना मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं, इसी कड़ी में बिल्हा से भाजपा प्रत्याशी धरमलाल कौशिक ने भी मतदान किया है। कौशिक ने बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के परसदा प्राथमिक शाला में मतदान किया है।
इधर बिलाईगढ़ विधानसभा कि कांग्रेस प्रत्याशी कविता प्राण लहरें और उनके पति ने भी अपने गृह ग्राम कोसमकुंडा में अपना मत डाला है। वहीं रामपुर से भाजपा प्रत्यशी ननकी राम कंवर ने भी अपना मत डाला है।
इधर आरंग से कांग्रेस के प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री शिव कुमार डहरिया मतदान करने आरंग पहुंचे हुए हैं, वोट डालने के पहले शिव डहरिया ने महामाया मंदिर पहुंच कर सह परिवार दर्शन किया और पूजा पाठ करने के बाद वोट डालने गए। मंत्री शिव डहरिया ने आरंग के लोधीपारा स्कूल में सह परिवार मतदान किया है।
भिलाई में पूर्व कैबिनेट मंत्री और भिलाई नगर से भाजपा के प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडे ने अपने परिवार के साथ ईएमएमएस सेक्टर 9 में मतदान करने पहुंचे। करीब आधे घण्टे लाइन में खड़े रहने के बाद मतदान करने उनकी बारी आई। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि भिलाई में अब बदलाव होने जा रहा है और इस बार भिलाई की जनता अपने शहर को अपराध और जुआ सट्टा से मुक्त करने जा रही है।
धमतरी के कुरूद के पूर्व मंत्री भाजपा प्रत्यासी अजय चंद्राकर ने मतदान किया है, अपने पत्नी और पुत्र के साथ शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला पहुंचे और बूथ क्रमांक 175 में मतदान किया। सेल्फी जोन में सहपरिवार ने फोटो खिंचवाई। अपनी जीत और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने का किया दावा ।