IBC24 Mind Summit 2025: प्रदेश में सड़कों की स्थिति बेहद खराब है…हालात सुधारने के लिए सरकार क्या कर रही है? डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया क्यों जर्जर हुई सड़केंं

  •  
  • Publish Date - December 13, 2025 / 11:35 AM IST,
    Updated On - December 13, 2025 / 11:57 AM IST

IBC24 Mind Summit 2025/ Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • IBC24 के माइंड समिट 2025 का एडिशन का आयोजन किया गया।
  • डिप्टी सीएम अरुण साव ने सड़कों की खराब स्थिति के कारण बताए।
  • डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि,हाई-स्पीड रोड और कनेक्टिविटी पर फोकस।

IBC24 Mind Summit 2025 रायपुर : छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने आज अपने कार्यकाल के दो वर्ष पूरे कर लिए हैं। इन दो वर्षों में सरकार ने किन चुनौतियों का सामना किया, अपने चुनावी वादों को किस हद तक जमीन पर उतारा और शासन–प्रशासन के स्तर पर क्या ठोस बदलाव किए ? इन्हीं अहम सवालों के जवाब तलाशने के लिए IBC24 ने ‘माइंड समिट 2025‘ स्टूडियो एडिशन’ का आयोजन किया।

इस विशेष समिट में छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रियों से उनके दो साल के अनुभव, मंत्रालय की प्रमुख उपलब्धियों और आने वाले तीन वर्षों के लिए तैयार किए गए रोडमैप पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम की चर्चा का आगाज़ राज्य के उपमुख्यमंत्री अरुण साव के साथ हुआ, जिन्होंने सरकार की नीतियों, विकास कार्यों और भविष्य की योजनाओं को लेकर अपनी स्पष्ट दृष्टि साझा की।

IBC24 Mind Summit 2025 इस दौरान IBC24 के संवाददाता सौरभ परिहार ने उपमुख्यमंत्री से राज्य में सड़को की स्तिथि को लेकर सवाल किया। उन्होंने पूछा की प्रदेश में सड़कों की स्थिति बेहद खराब है…हालात सुधारने के लिए सरकार क्या कर रही है?

नई सड़कों के निर्माण के लिए लगातार काम चल रहा है : डिप्टी सीएम

IBC24 Mind Summit 2025 इस पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने जवाब देते हुए कहा की जहां तक ​​राज्य में सड़कों की हालत का सवाल है। यह सच है कि हमारी सरकार के दौरान जो सड़कें बनी थीं वे 5 साल तक सड़कों का रखरखाव भी नहीं कर पाए और इस साल, बारिश का समय काफी लंबा चला गया। और भारी बारिश के कारण सड़कें लंबे समय तक खराब रहीं। लेकिन आज, मैं आपको विश्वास के साथ कह सकता हूं। पूरे राज्य में सड़क मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है। पुनर्निर्माण का काम चल रहा है और नई सड़कों के निर्माण के लिए लगातार काम किया जा रहा है। मैं खुद नियमित रूप से निरीक्षण करता हूं और अधिकारियों को भी फील्ड में भेज रहा हूं ताकि सड़कों के निर्माण में कोई दिक्कत न हो।

दिसंबर तक राज्य की सड़कें होगी ठीक

IBC24 Mind Summit 2025 अब तक 900 से ज़्यादा टेंडर जारी किए जा चुके हैं और अब यह काम तेजी से होगा। हमने कहा है कि दिसंबर तक सड़कों की मरम्मत का काम पूरा हो जाना चाहिए और मुझे पूरी उम्मीद है कि दिसंबर तक राज्य की सड़कें ठीक हो जाएंगी और नई सड़कों के निर्माण का काम तेजी से होगा। हम इस बजट में कुछ बड़ी योजनाएं लाने जा रहे हैं। हमने 19 सड़कों का निरीक्षण किया है। हम हाई-स्पीड सड़कें बनाने जा रहे हैं। 4–5 जिलों से 800–900 किमी का एक पैकेज होगा। इसे जोड़ने के लिए बीच-बीच में बड़े पुलों की ज़रूरत है। कहीं चार-लेन की ज़रूरत है, कहीं दो-लेन की ज़रूरत है। ऐसा करके हम हाई-स्पीड सड़कें बनाएंगे।

IBC24 Mind Summit 2025 छत्तीसगढ़ में कनेक्टिविटी बढ़ी है। हमने ऐसी 19 सड़कों का निरीक्षण किया है। यह सड़कों के क्षेत्र में एक बहुत बड़ा सुधार होने जा रहा है। सड़कों के लिए एक और योजना बनाई गई है। बरसात के मौसम में हम अक्सर खबरें देखते हैं कि एक मरीज़ को खाट पर लाया जा रहा है, राशन नहीं पहुँचता है। जिन गाँवों तक पहुँच नहीं है, हमें उन्हें सड़कों से जोड़ना है। हमें छोटे पुल बनाने हैं। हमने ऐसा करने की योजना बनाई है और इस साल से हम इसे बजट में भी पूरा करेंगे , जहाँ तक शहरों की बात है, हमारी सरकार बनने के बाद हमारे शहर साफ, सुंदर और सुविधाजनक होने चाहिए। इसके लिए हमने एक योजना बनाकर काम शुरू किया है। हमने एक शहर विकास योजना बनाई है। हमने साफ-सफाई पर बहुत गंभीरता से काम किया है।

IBC24 Mind Summit 2025 अधिकारियों को जल्दी बाहर जाने के लिए कहा गया है। यह नियमित रूप से हो रहा है। इसके कारण शहर बहुत मजबूत हुए हैं। आज हम इस बजट में नगरोत्थान योजना लाए हैं। इसके ज़रिए नगर पालिका के मुख्य काम, ज़रूरी काम, जिसमें सरकारी बजट के काम भी शामिल हैं, उन कामों को पूरा करने का प्लान बनाया गया है। इससे शहर की मुख्य ज़रूरतें पूरी होंगी और आप देखिए, हमारी कोशिशों का नतीजा यह है कि देश में पहली बार छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर सात नगर पालिकाओं द्वारा साफ-सफाई के मामले में राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया। आपने बहुत अच्छा टॉपिक उठाया है। मैं बस्तर वापस आऊँगा।

 

इन्हें भी पढ़ें:-

नई सड़क परियोजनाओं में सरकार का फोकस किस तरह का है?

सरकार हाई-स्पीड कॉरिडोर, चार-लेन और दो-लेन सड़कों के साथ बड़े पुलों के निर्माण पर काम कर रही है, जिससे ज़िलों के बीच तेज़ और सुरक्षित कनेक्टिविटी सुनिश्चित हो सके।

शहरी विकास को लेकर साय सरकार ने क्या नया किया है?

नगरोत्थान योजना के तहत सफाई, बुनियादी ढांचे और नगर पालिकाओं की आवश्यक सेवाओं को प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे शहर अधिक सुविधाजनक बन सकें।