Dharmjit Singh ki BJP mein Entry
रायपुर: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह दिल्ली के दौरे पर थे। सियासी वजहों से हुए इस दौरे के बाद डॉ रमन आज रायपुर लौट आये है। (Dharmjit Singh ki BJP mein Entry) लेकिन यहाँ का नजारा बिलकुल जुदा था। ऐसा इसलिए कि डॉ रमन का स्वागत सत्कार करने सिर्फ बीजेपी के नेता ही नही पहुंचे थे बल्कि जनता कांग्रेस के विधायक धर्मजीत सिंह भी उनके साथ थे। धर्मजीत सिंह ने भी डॉ रमन सिंह की एयरपोर्ट पर आगवानी की।
दरअसल कभी अजीत जोगी के सहायक माने जाने वाली जेसीसीजे नेता धर्मजीत सिंह कल BJP प्रवेश करेंगे। वर्तमान में धर्मजीत सिंह लोरमी से JCCJ पार्टी से ही विधायक हैं। कल कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सुबह 11 बजे वे भाजप में प्रवेश करेंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी मनसुख मंडाविया, और छत्तीसगढ़ बीजेपी सह प्रभारी नितिन नबीन के समक्ष वे BJP की सदस्तयता ग्रहण करेंगे। इसके साथ ही अब ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि धर्मजीत सिंह BJP प्रत्याशी भी बनाए जा सकते हैं।
बता दें धर्मजीत सिंह के बीजेपी में जाने की अटकलें काफी समय से लग रही हैं, लेकिल कल इस सभी अटकलों पर विराम लग जाएगा, धर्मजीत सिंह जेसीसीजे के एक प्रमुख नेता रहे हैं लेकिन कहा जा रहा है कि पूर्व सीएम अजीत जोगी के निधन के बाद से उनके और अमित जोगी के बीच दूरियां बढ़ती गई।