Gudhiyari News/ Image Credit: Raipur Police
रायपुर। Gudhiyari News: गुढ़ियारी इलाके के अशोकनगर क्षेत्र से एक खबर सामने आ रही है जहां बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी ने छोटे भाई पर छोटे भाई पर हथौड़े से हमला कर दिया। इतना ही नहीं शोर सुनकर बाहर आई बहन पर भी हमला करने का प्रयास किया। जिसके बाद बहन ने घर से बाहर भागकर अपनी जान बचाई। इस घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, गुढियारी दुर्गा तिवारी पिता गौरीशंकर तिवारी उम्र 32 साल निवासी दुर्गा चौक अशोक नगर में रात्रि अपने घर पर सोया हुआ था। उसी दौरान तकरीब 1.30 से 2/00 बजे के बीच उसका बड़ा भाई पुरषोत्तम तिवारी उम्र 35 साल ने हथौड़ी से उस पर जानलेवा हमल कर दिया। वहीं आवाज सुनकर बगल रूम में सोई उसकी बहन रुक्मणि तिवारी उम्र 40 साल ने जब लाइट जलाकर देखा तो पुरषोत्तम तिवारी हथौड़ा से अपने भाई दुर्गा दास को मार रहा था। वहीं चिल्लाने पर आरोपी ने अपनी बहन को भी मारने की कोशिश की लेकिन, बहन ने भी दौड़कर अपनी जान बचाई।
Gudhiyari News: वहीं जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की। जिसमें आरोपी ने बताया की दो दिन पूर्व बिजली बिल 2100 रुपए बिजली का बिल आया था जिसे पटाने के नाम पर दोनों भाइयों में विवाद और लड़ाई झगड़े हुए थे। वहीं पीड़ित को मेकाहारा हॉस्पिटल ले जाया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर होने की वजह से उसे डीकेएस हॉस्पिटल में रेफर कर वेंटिलेटर में रखा गया। जबकि,आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 284/25 धारा 109 Bns कायम का कार्रवाई की जा रही है।