CG Vidhan Sabha Chunav 2023
Modi face will not work in Chhattisgarh: रायपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के घोटालों का जिक्र किया, जिसका पलटवार केबिनेट मंत्री शिव डहरिया ने किया। मंत्री शिव डहरिया ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर के बयानों पर करार जवाब देते हुए भाजपा पर आरोप लगाए।
Modi face will not work in Chhattisgarh: केबिनेट मंत्री शिव डहरिया ने रविशंकर प्रसाद के बयान पर पलटवार कर कहा कि भाजपा का काम ही गेमिंग करने का है। BJP का जन्मसिद्ध अधिकार झूठ बोलना है। रविशंकर प्रसाद को बिहार ने नकार दिया है। अब यहां आकर झूठ बोल रहे हैं। हमें BJP नहीं जनता सर्टिफिकेट देती है। गोधन योजना की तारीफ केंद्र ने की है। 15 साल BJP सरकार में कमीशनखोरी थी। छत्तीसगढ़ में मोदी का भी चेहरा नहीं चलेगा।