Gautam Lukkad join BJP
रायपुर। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं। ऐसे में एक दिन पहले कांग्रेस के झटके पर झटका लग रहा है। बता दें कि चुनाव नजदीक आने के बाद भी दल-बदल का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पार्टी के दिग्गज साथ छोड़ बीजेपी में भारी संख्या में प्रवेश कर रहे हैं।
एक तरफ जहां आज नामांकन सभा में सीएम विष्णुदेव साय की मौजूदगी में कांग्रेस नेताविष्णु यादव ने बीजेपी ज्वाइन किया तो वहीं, कांकेर में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष गौतम लुक्कड़ ने भी 50 कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा का दामन थाम लिया है। वहीं, शिशुपाल शोरी और पूर्व मंत्री गुरु रुद्र की बहन प्रियंका गुरु ने भी बीजेपी ज्वाइन कर ली है।