Dharamlal kaushik or liquor ban
रायपुर। पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने अरनपुर नक्सली हमले बड़ा बयान दिया है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि सरकार को नक्सलियों के इस करतूत का तत्काल कड़ा जवाब देना चाहिए। कहीं ना कहीं सरकार से चूक हुई है, इसी वजह से इतनी बड़ी शहादत हुई है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस विधायक के काफिले पर हुए नक्सली हमले को अगर सरकार और गृहमंत्री गंभीरता से लेते तो शायद आज इतनी बड़ी घटना नहीं होती। ऐसा लग रहा है कि राज्य सरकार नक्सलियों से लड़ना ही नहीं चाहती है।
READ MORE: ‘प्रदेश सरकार सुरक्षा देने में असफल..’ अरनपुर नक्सली हमले पर पूर्व गृहमंत्री ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला हुआ है, अरनपुर में हुए एक बड़े ब्लास्ट में 11 जवान शहीद हो गए हैं। एसपी ने इस घटना की पुष्टि की है। नक्सलियों ने जवानों की गाड़ी का आईईडी से उड़ा दिया है। इस हमले में तीन जवानों के घायल होने की खबर भी है। एक बार फिर करीब दो साल बाद नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में बड़ी घटना को अंजाम दिया है। घटना पर गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फोन पर बात की है, गृहमंत्री दंतेवाड़ा हमले पर राज्य को हर संभव मदद का भरोसा दिया है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें