रायपुर। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने असम सहित 5 राज्यों के चुनाव परिणाम पर बोलते हुए कहा है कि असम की जनता ने कांग्रेस की नीतियों को नकार दिया है, छ्त्तीसगढ़ सरकार कोरोना और असम दोनों मोर्चे पर असफल रही है, बंगाल में हमें उम्मीद ज्यादा थी वो उम्मीद पूरी नहीं हुई।
ये भी पढें: छत्तीसगढ़ में रिकवरी रेट में हुई सुधार, एक हफ्ते में 92 हजार 240 नए संक्रमितों की हुई पुष्टि, ले…
इसके पहले राजनांदगांव से बीजेपी सांसद संतोष पाण्डेय ने 5 राज्यों के चुनाव परिणाम पर बोलते हुए कहा है कि असम में कांग्रेस ही नहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस की भी हार हुई है, असम सहित अन्य राज्यों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है, अब देश में कांग्रेस की कोई ऑडियोलॉजी नहीं रह गई है, इसलिए कांग्रेस के ऐसे परिणाम सामने आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: राजधानी में फर्जी कोरोना रिपोर्ट देने वाला एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, ऐसे हुआ खुलासा
बता दें कि आज आने वाले रुझान और परिणामों में अब तक बीजेपी को 126 में से 78 सीटें और कांग्रेस को 47 सीटें और अन्य को 1 सीट मिलती नजर आ रही है। जाहिर है सीधा मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही है, वहीं बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है।
ये भी पढ़ें: अरुणाचल में एक दिन में सर्वाधिक 217 नये मामले, कोविड-19 के कुल मामल…
गौरतलब है कि असम चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपनी सारी ताकत झोंक दी थी, छतीसगढ़ से खुद सीएम भूपेश बघेल, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय सहित कई मंत्रियों ने भी कई रैलियां और चुनावी सभाएं की थी और कांग्रेस को पूर्ण बहुमत के साथ जीतने का दावा किया था, लेकिन एक बार फिर से वहां भाजपा सरकार बनाने में कामयाब होती दिख रही है।