Virendra Singh Tomar Karni Sena || Image- IBC24 News File
Virendra Singh Tomar Karni Sena: रायपुर: सूदखोर वीरेंद्र तोमर को लम्बे वक़्त के बाद रायपुर पुलिस ने पिछले दिनों ग्वालियर से हिरासत में लिया था। सूदखोरी, ब्लैकमेलिंग, जमीन हथियाने, मारपीट, हत्या और दुष्कर्म जैसे गंभीर अपराधों से जुड़े अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज होने के बाद से वह फरार था और पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने वीरेंद्र तोमर का उसी इलाके में जुलुस भी निकाला था, जिस इलाके में उसकी धमक थी। इस दौरान वह काली बनियान में था। एक फोटो में वह थाना परिसर में दुबका हुआ नजर आ रहा था।
बहरहाल इस बीच करणी सेना सूदखोर वीरेंद्र तोमर के समर्थन में उतर आई है। क्षत्रीय करणी सेना के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए दावा किया है कि, सूदखोर वीरेंद्र तोमर के साथ पुलिस ने अमानवीय व्यवहार किया है। शेखावत ने पुलिस को धमकी भी दी है और रायपुर में बड़े आंदोलन की बात कही है।
Virendra Singh Tomar Karni Sena: बता दें कि, कानूनी शिकंजे में फंसा सूदखोर वीरेंद्र सिंह तोमर क्षत्रिय करणी सेना का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ का प्रदेश अध्यक्ष भी है। करणी सेना के प्रमुख राज शेखावत ने कहा है कि, राजकीय एवं प्रशासनिक अत्याचार का क्षत्रिय समाज जल्द आक्रामकता से जवाब देगा। तारीख, समय और स्थल शीघ्र घोषित होगा। एक पुलिस अधिकारी द्वाराअश्लीलता करना फिर थर्ड डिग्री टार्चर करना, यह हम क्षत्रिय बर्दाश्त नहीं कर सकते। सभी दोषियों को जवाब मिलेगा शीघ्र मिलेगा। सुनें पूरी बात