CG Vidhansabha Chunav 2023: पहले चरण की 20 सीटों में कल तक नामांकन, जानें अब तक कितने उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन पत्र…

Last date for filing nomination papers छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 20 विधानसभा सीट के लिए 64 नामांकन पत्र दाखिल किए गए।

  •  
  • Publish Date - October 19, 2023 / 09:05 AM IST,
    Updated On - October 19, 2023 / 09:06 AM IST

CG Vidhansabha Chunav 2023: रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 20 विधानसभा सीट के लिए 64 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। अब तक कुल 60 अभ्यर्थियों ने 87 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। पहले चरण की 20 सीटों के लिए 20 अक्टूबर तक नामांकन जमा होंगे।

Read more: MP BJP Candidates of 5th List Update : इस दिन आएगी BJP की पांचवी सूची, 94 उम्मीदवारों के नामों पर लगेगी मुहर 

यहां एक भी नामांकन नहीं

वहीं, जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए बुधवार को कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया। प्रथम चरण में बस्तर की 12 सीटों पर चुनाव है।

यहां जारी है नामांकन

राजनांदगांव, मोहला -मानपुर-अंबागढ़ चौकी , खैरागढ़- छुईखदान- गंडई तथा कबीरधाम जिलों के 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया जारी है।

प्रथम चरण में यहां होंगे मतदान

प्रथम चरण में कोंटा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, चित्रकोट, जगदलपुर, बस्तर , नारायणपुर , कोंडागांव ,केशकाल ,कांकेर , भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, मोहला- मानपुर, खुज्जी, डोंगरगांव, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, खैरागढ़, कवर्धा और पंडरिया विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होगा।

Read more: Guidelines issued for policemen: चुनाव ड्यूटी को लेकर पुलिसकर्मियों के लिए गाइडलाइन जारी, ऐसे देना होगा मौजूदगी का सबूत 

CG Vidhansabha Chunav 2023: दरअसल, छत्तीसगढ़ में दो चरणों में हो रहे निर्वाचन के पहले चरण की 20 सीटों के लिए 20 अक्टूबर तक नामांकन पत्र भरे जा सकते हैं। 21 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और प्रत्याशी 23 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। प्रथम चरण के लिए 7 को और दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा, जबकि दोनों ही चरणों के लिए मतगणना 3 दिसंबर को होगी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp