Delhi Assembly Session/ Image Credit: IBC24
नई दिल्ली। Delhi Assembly Session: इससे पहले दिल्ली विधानसभा सत्र के तीसरे दिन AAP विधायकों को विधानसभा में जाने से रोका गया जिसे लेकर पूर्व सीएम आतिशी के साथ विधायकों ने विधानसभा परिसर के बाहर ‘जय भीम’ के पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान आतिशी ने कहा- देश के इतिहास में पहली बार विधायकों को विधानसभा जाने से रोका जा रहा है, जिस पर सियासत नॉनस्टॉप जारी है।
दिल्ली विधानसभा सत्र का गुरूवार को तीसरा ही दिन था और नौबत यहां तक आ गई कि सियासी लड़ाई सदन से बाहर निकलकर सड़क पर पहुंच गई। आतिशी समेत 21 आप विधायकों के निलंबन के चलते पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें विधानसभा में घुसने नहीं दिया। इसके बाद आप विधायक, पूर्व सीएम आतिशी के साथ जय भीम के पोस्टर लेकर धरने पर बैठ गए। पुलिसकर्मियो से उनकी जोरदार बहस भी हुई।
Delhi Assembly Session: जिस समय आप विधायकों को सदन के बाहर धरना प्रदर्शन चल रहा था। उसी समय विधानसभा के अंदर करीब 2 हजार करोड़ के शराब घोटाले से जुड़ी CAG रिपोर्ट पर बहस चल रही है। बीजेपी ने आरोप लगाया कि CAG रिपोर्ट पर बहस से बचने के लिए आप ये नाटक कर रही है। दिल्ली का विधानसभा सत्र 24 फरवरी से शुरू हुआ था और इसे 27 फरवरी तक जारी रहना था लेकिन बीजेपी विधायकों ने CAG रिपोर्ट पर विस्त्रत बहस की मांग की, जिसके चलते विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने सत्र 1 मार्च तक बढ़ा दिया। साफ है बीजेपी इस मुद्दे पर आप को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती।