Priyanka Gandhi Road Show in Raipur
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को तीन दिन ही रह गए हैं। ऐसे में चुनावी प्रचार-प्रसार भी जोरों पर है। प्रदेश में दिग्गजों का लगातार दौरा हो रहा है। इसी बीच कल कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी रायपुर में रोड शो करने जा रही हैं।
बता दें कि प्रियंका गांधी कल यानी 14 नवबंर को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रोड शो करेंगी। प्रियंका गांधी कल शाम 5 बजे रायपुर पहुंचेंगी। मिली जानकारी के अनुसार, कल होने वाला रोड शो राजीव गांधी चौक से शुरू होगा। इसके बाद ये कोतवाली चौक, सत्ती बाजार, ब्राह्मणपारा, आमापारा,अग्रसेन चौक से तेलघानी तक रोड शो का आयोजन होगा।
छत्तीसगढ़ में 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होने है। पहले चरण की 20 सीटों पर 7 नवंबर को मतदान पूरे हो चुके हैं। वहीं, 3 दिसंबर को मतगणना होनी है। अब देखना होगी की इस बार प्रदेश में किसकी सरकार बनती है। क्या बीजेपी अपनी सत्ता बना पाएगी या पुनः कांग्रेस सत्ता वापसी करेगी।