Raipur Accident News: रात भर रायपुर में रफ्तार ने मचाया हाहाकार! 6 से 7 भीषण सड़क हादसा, BMW और फॉर्चूनर की भिड़त… पुलिस भी हैरान

Raipur Accident News: रात भर रायपुर में रफ्तार ने मचाया हाहाकार! 6 से 7 भीषण सड़क हादसा, BMW और फॉर्चूनर की भिड़त... पुलिस भी हैरान

  • Reported By: Sandeep Shukla

    ,
  •  
  • Publish Date - December 18, 2025 / 07:26 AM IST,
    Updated On - December 18, 2025 / 07:26 AM IST

Raipur Accident News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • रात भर एक्सीडेंट्स का सिलसिला
  • रॉन्ग साइड ड्राइविंग से 6-7 एक्सीडेंट्स
  • BMW और फॉर्चूनर की भिड़त भी शामिल

रायपुर: Raipur Accident News:  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। लोग लगातार रैश ड्राइविंग कर रहे हैं, जिससे हर दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। बुधवार रात रायपुर में अलग-अलग जगहों पर तेज रफ्तार के कारण सड़क दुर्घटनाएं हुईं।

रात भर रायपुर में रफ्तार का कहर (Raipur Road Accidents)

Raipur Accident News:  शंकर एक्सप्रेस के ऊपर ही रॉन्ग साइड से आ रहे ऑटो के कारण एक-एक कर 6 से 7 एक्सीडेंट हुए। इसमें ज्यादातर वाहन चालक तो निकल गए, लेकिन आखिर में एक कार और बाइक चालक को नुकसान उठाना पड़ा। एक ईवी कार के सामने से परखच्चे उड़ गए।

BMW और फॉर्चूनर की भिड़त भी शामिल (Raipur Car Accident Update)

Raipur Accident News:  इसी रोड में आगे बाइक और कार के दो एक्सीडेंट हुए। तेलीबांधा चौक के पास एक फॉर्चूनर और बीएमडब्ल्यू कार की भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों वाहन मालिकों को नुकसान उठाना पड़ा। सौभाग्य से किसी भी दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई। लेकिन ऐसी घटनाओं ने रात में तेज रफ्तार ड्राइविंग और पुलिस जांच पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

यह भी पढ़ें

"रायपुर तेज रफ्तार दुर्घटना" क्यों हो रही हैं?

उत्तर: रायपुर में कई लोग रैश ड्राइविंग कर रहे हैं, जिससे सड़क पर दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। तेज रफ्तार और गलत दिशा में वाहन चलाना मुख्य कारण हैं।

"रायपुर सड़क सुरक्षा नियम" क्या हैं?

उत्तर: रायपुर पुलिस ने सड़क सुरक्षा नियम लागू किए हैं, जिनमें हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट का उपयोग, और ट्रैफिक सिग्नल का पालन शामिल है। रैश ड्राइविंग पर जुर्माना भी लगाया जाता है।

"रायपुर पुलिस कार्रवाई" किस तरह हो रही है?

उत्तर: पुलिस शहर में चेकिंग कर रही है और नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर जुर्माना लगा रही है। इसके बावजूद कुछ लोग तेज रफ्तार ड्राइविंग जारी रख रहे हैं।