Raipur Centrel Jail News: सेन्ट्रल जेल रायपुर का सहायक जेल अधीक्षक सस्पेंड.. रोलबाजी करते कैदियों का वायरल हुआ था वीडियो और फोटो, आप भी देखें

संदीप कुमार कश्यप के सहायक जेल अधीक्षक के तौर पर पदस्थ रहने के दौरान जेल के भीतर से कैदियों की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हुई थी।

  •  
  • Publish Date - October 17, 2025 / 09:11 PM IST,
    Updated On - October 17, 2025 / 09:11 PM IST

Raipur Centrel Jail News || Image- IBC24 News File

Raipur Centrel Jail News: रायपुर: जिले के जेल विभाग से बड़ी खबर सामने है। जेल महानिदेशक कार्यालय ने रायपुर सेन्ट्रल जेल के सहायक जेल अधीक्षक संदीप कुमार कश्यप को सस्पेंड कर दिया गया है। निलंबन काल में संदीप कुमार की तैनाती मुख्यालय रायपुर में तय की गई है। सहायक जेल सुपरिटेंडेंट पर हुई इस कार्रवाई के बाद रायपुर केंद्रीय जेल प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है।

क्यों हुई कार्रवाई

Raipur Centrel Jail News: जानकारी के मुताबिक़ संदीप कुमार कश्यप के सहायक जेल अधीक्षक के तौर पर पदस्थ रहने के दौरान जेल के भीतर से कैदियों की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हुई थी। वीडियों में कैदी कसरत करते और सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रहे थे। सख्त सुरक्षा के बावजूद बंदियों की इस तरह से तस्वीरें बाहर आने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। इसकी शिकायत जैसे ही विभाग के उच्च पदस्थ अफसरों के पास पहुंची उन्होंने मामले की जाँच की और फिर इस मामले में प्रथम दृष्टया असिस्टेंट जेल सुपरिटेंडेंट संदीप कुमार कश्यप की लापरवाही सामने आई। वही आज उन्हें रायपुर जेल से पृथक कर मुख्यालय भेज दिया गया है।

READ MORE: नीतीश ने बिहार को ‘जंगलराज’ से मुक्त किया, राजग को मिलेगा ऐतिहासिक जनादेश: शाह

READ ALSO: एक करोड़ से ज्यादा के इनामी रुपेश समेत 210 नक्सलियों ने किया सरेंडर, सीएम और गृहमंत्री कर रहे प्रेस कॉन्फ्रेंस