Raipur Chhattisgarh Mahtari Statue || Image- IBC24 News File
Raipur Chhattisgarh Mahtari Statue: रायपुर: तेलीबांधा थाना इलाके के वीआईपी चौक में लगी छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को पिछले दिनों तोड़ दिया गया था। इस घटना के बाद छत्तीसगढ़ से जुड़े संगठन के नेताओं का गुस्सा भड़क उठा था। मौके पर पहुंचे कई नेताओं ने नारेबाजे करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की थी। इसके अलावा दूसरे दल के नेताओं ने भी इस घटना की निंदा की थी। सभी ने इसे छत्तीसगढ़ की अस्मिता का अपमान बताया था।
हालांकि शासन और प्रशासन ने जान भावनाओं को देखते हुए यहां छत्तीसगढ़ महतारी के नए प्रतिमा की पूरे सम्मान से स्थापना करा दी है। वही पुलिस ने छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ती तोड़ने वाले शख्स को भी काफी खोजबीन के बाद हिरासत में लेने में कामयाबी पाई है।
Raipur Chhattisgarh Mahtari Statue: बता दें कि, छत्तीसगढ़ में ‘छत्तीसगढ़ महतारी’ को भगवान का दर्जा दिया गया है। यहां लोग छत्तीसगढ़ महतारी को धन धान्य की देवी के सामान पूजते हैं। ऐसे में ‘छत्तीसगढ़ महतारी’ की प्रतिमा के साथ तोड़-फोड़ किए जाने को लेकर मामला काफी गरमा गया था।
रायपुर में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़ने वाला गिरफ्तार, नई प्रतिमा स्थापित.. #chhattisgarhmahatari #chhattisgarh @vishnudsai @BJP4CGState @INCChhattisgarh https://t.co/pArkcioydn
— IBC24 News (@IBC24News) October 27, 2025