Raipur Gokashi Latest Update News: रायपुर में होटलों में मिलता है गोमांस? गोकशी करने वाले लाते थे यहां से, फिर छोटे-छोटे टुकड़े कर करते थे सप्लाई
Raipur Gokashi Latest Update News: रायपुर में होटलों में मिलता है गोमांस? गोकशी करने वाले लाते थे यहां से, फिर छोटे-छोटे टुकड़े कर करते थे सप्लाई
Raipur Gokashi Latest Update News: रायपुर में होटलों में मिलता है गोमांस? Image Source: IBC24
रायपुरः Raipur Gokashi Latest Update News: छत्तीसगढ़ में गौ हत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तो राजधानी रायपुर से भी ऐसे मामले सामने आने लगे हैं। बुधवार देर रात राजधानी के मोमिन पारा में गौकशी से जुड़े एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है। यहां के एक घर में गौ मांस काटने का काम चल रहा था। गौ सेवकों की टीम को जब इसकी जानकारी मिली तो पुलिस को सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर दबिश दी। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में गौ मांस के टुकड़े जब्त की है। इसके साथ ही तराजू, मांस काटने का सामान, लकड़ी के बड़े-बड़े टुकड़े, खून के धब्बों के साथ ऑटो और रस्सियां मिली हैं। फिलहाल पुलिस गौ मांस सहित सामानों को जब्त कर आजाद चौक थाने लाया है। वहीं एक संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
Raipur Gokashi Latest Update News: मिली जानकारी के अनुसार मोमिन पारा के एक घर के तीन कमरों में गौकशी का काम हो रहा था। गौसेवकों को इसकी जानकारी लगातार मिल रही थी। इसके बाद संदिग्ध घरों की रेकी की गई। सूचना पक्की होने पर पुलिस के आला अधिकारियों को जानकारी दी। गौसेवकों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी। पुलिस को मौके से एक खुर्शीद अली नामक शख्स की आईडी भी मिली है। घर से दो-तीन डायरिया भी मिली हैं, जिसमें खरीदने बेचने वालों के नाम, वजन और रेट लिखा हुआ है। कमरों में ढाई से 3 फिट लम्बे चौड़े गौ मांस के टुकड़े बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही तराजू, मांस काटने का सामान, लकड़ी के बड़े-बड़े टुकड़े, खून के धब्बों के साथ ऑटो और रस्सियां मिली हैं। मामले को लेकर गुस्साए गौ सेवकों ने चक्काजाम कर दिया।
जांच के समय चली गई बिजली, कई लोग फरार!
गौ सेवकों ने बताया कि पहली बार दरवाजा खुलने पर अंदर दो आदमी और दो से तीन महिलाएं दिखाई दीं। जांच के समय बिजली भी चली गई, जिससे चार से पांच लोग पिछले दरवाजे से फरार हो गए, लेकिन अवशेषों से स्पष्ट है कि गौकशी की गई है। वहीं पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है और कानूनी कार्रवाई के लिए मांस के सैंपल को जांच के लिए लैब भेजा है।
खून से सना हुआ एक ऑटो पुलिस को मिला
पुलिस ने खून से सना हुआ एक ऑटो भी मौके से जब्त किया है। आशंका है कि रायपुर के आसपास ही पहले गाय की हत्या की गई होगी। इसके बाद ऑटो में डालकर मांस को मोमिन पारा लाया गया होगा। रस्सियों के साथ मांस काटने का सामान मिलने के बाद यह भी कहा जा रहा है कि मोमिन पारा मे भी गौ हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया होगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
स्थानीय लोगों का दावा- कांग्रेस नेता का है हाथ
स्थानीय मुस्लिम निवासी की मानें तो यह लंबे समय से चल रहा है। यह तो अभी एक परिवार को पकड़े हैं। चार-पांच परिवार ऐसे हैं, जो यही सब कर रहे हैं। उन सब को पकड़े तब पूरा खुलासा होगा। यह नागपुर से महाराष्ट्र से गोमांस खरीद कर लाते हैं। यहां से काट करके भेजते हैं। पुलिस को पहले ही खबर दी जा चुकी थी, लेकिन पुलिस पैसे लेकर कोई कार्रवाई कभी नहीं की। स्थानीय मुस्लिम निवासी ने बताया कि मस्जिद का प्रेसिडेंट हैदर अली यह सब करवा रहा है। उसी के यह सब दोस्त रिश्तेदार है। हैदर अली कांग्रेस नेता है और पार्षद चुनाव भी लड़ चुका है।

Facebook



