Raipur Student Suicide Case: लॉ यूनिवर्सिटी की छात्रा ने की ख़ुदकुशी, इस हालत में बरामद हुई लाश

  •  
  • Publish Date - August 24, 2023 / 06:27 PM IST,
    Updated On - August 24, 2023 / 06:29 PM IST

hidayatullah-national-law-university-raipur-240947

रायपुर: कानून विश्वविद्यालय हिदायतुल्ला राष्ट्रीय लॉ यूनिवर्सिटी की एक छात्रा की ख़ुदकुशी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। (Raipur Hidayatullah Law University Student Suicide Case) बताया जा रहा है कि मृत छात्रा बिहार की रहने वाली थी और हिदायतुल्ला लॉ विश्वविद्यालय में 9वें सेमेस्टर की छात्रा थी।

FIDE World Cup 2023 : प्रज्ञानंद नहीं रच पाए इतिहास…! फिडे वर्ल्ड कप के फाइनल में बने उपविजेता, मैग्नस कार्लसन ने इस तरह की जीत हासिल 

शुरूआती जानकारी के मुताबिक़ छात्रा ने जहर खाकर अपनी इहलीला ख़त्म की है। पूर्वी नाम की इस छात्रा की लाश वॉशरूम से बरामद की गई है। बहरहाल राखी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। ख़ुदकुशी की खबर छात्रा के परिजनों को भी दे दी गई है। पूछताछ के बाद ही आत्महत्या की वजहों का खुलासा हो सकेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें