Raipur Latest Murder News: छोटे भाई को गोली मारकर उतारा मौत के घाट फिर घूम रहा था अपनी थार में.. पुलिस ने धर दबोचा

  •  
  • Publish Date - February 26, 2024 / 09:01 AM IST,
    Updated On - February 26, 2024 / 09:26 AM IST

Raipur Latest Murder News

रायपुर: भाई को गोली मारकर हत्यारा भाई बेख़ौफ़ होकर अपनी थार कार में सरपट शहर के चक्कर लगा रहा था। इस दौरान रायपुर पुलिस ने उसे धर दबोचा। फ़िलहाल वह पुलिस के कब्जे में हैं। पुलिस उससे हत्या की वजह और पूरे घटनाक्रम को लेकर कड़ाई से पूछताछ कर रही हैं। दूसरी तरफ मृत युवक के शव को भी वैधानिक कार्रवाई के लिए अस्पताल भेज दिया गया हैं। हैरान कर देने वाला पूरा मामला रायपुर के सैफायर ग्रीन का हैं।

Award On Vidyasagar Maharaj: दिवंगत जैनमुनि विद्यासागर को साय सरकार का सम्मान.. प्रदेश में होगी पुरस्कार की शुरुआत

दरअसल देर रात कारोबारी पीयूष झा ने अपने ही छोटे भाई पराग झा को गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात को अंजाम देने के बाद उसने अपनी माँ को मोबाईल पर वीडियों कॉल किया और हत्या की जानकारी दी। इस घटना की खबर जैसे ही विधानसभा पुलिस को मिली वह भी मौके के लिए रवाना गए। पराग झा की लाश खून से तरबतर पड़ी थी लेकिन हत्यारा पीयूष मौके से गायब था, वही आज सुबह उसे अपनी थार कार में घूमते हुए हिरासत में ले लिया हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें