Raipur News: राजधानी रायपुर में 100 के नोट से ड्रग्स खींचते युवक का वीडियो वायरल, मोबाइल स्क्रीन पर बनाई लाइन, फिर खींचा…

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर ड्रग्स लेने का वीडियो सामने आया है। लड़का मोबाइल पर MDMA ड्रग्स की लाइन बनाता है।

  •  
  • Publish Date - September 30, 2025 / 10:37 AM IST,
    Updated On - September 30, 2025 / 10:37 AM IST

raipur news/ IBC24

HIGHLIGHTS
  • रायपुर के सुंदर नगर इलाके का नाबालिग युवक MDMA ड्रग्स लेते हुए वीडियो वायरल हुआ।
  • वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है, समय की पुष्टि नहीं हो सकी।
  • रायपुर पुलिस ने एंटी क्राइम और साइबर यूनिट को जांच के लिए लगाया है।

Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर ड्रग्स लेने का वीडियो सामने आया है। लड़का मोबाइल पर MDMA ड्रग्स की लाइन बनाता है। इसके बाद 100 रुपए के नोट से रोलिंग पेपर बनाता है। फिर ड्रग्स की एक-एक लाइन को नोट के जरिए खींचता है। वीडियो में गैंग सॉन्ग का ऑडियो चल रहा है। लड़का गाड़ी में घूमते और गिफ्ट के साथ भी दिख रहा है।

सुंदर नगर इलाके का है वीडियो

जानकारी के मुताबिक वीडियो सुंदर नगर इलाके का है। ड्रग्स ले रहा लड़का नाबालिग बताया जा रहा है। वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है, जो अब वायरल हो रहा है। हालांकि, वीडियो कब का है इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

Raipur News: बता दें कि रायपुर पुलिस ड्रग्स बेचने वाले और खरीदने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। हालांकि, पंजाब-दिल्ली नेटवर्क पर लगाम कसने के बाद दूसरा नेटवर्क एक्टिव हो चुका है। नागपुर और गोंदिया से ड्रग्स लाई जा रही है। नेटवर्क के सदस्य वॉट्सऐप ग्रुप पर डिमांड आने पर घूम-घूम कर सप्लाई कर रहे हैं।

गोपनीय जांच हुई शुरू

फिलहाल, युवक के वीडियो पर पुलिस ने अब तक अधिकृत बयान जारी नहीं किया है, लेकिन मामले में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने गोपनीय जांच शुरू कर दी है। पुलिस वीडियो की जांच करके युवक का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

रायपुर पुलिस की कार्रवाई के बाद नशे का कारोबार करने वाले बड़े सप्लायर अंडरग्राउंड हो गए हैं। लेकिन अपने सिंडिकेट के युवकों की मदद से कारोबार चला रहे हैं। पंजाब-दिल्ली नेटवर्क बंद होने के बाद अब नागपुर और गोंदिया का नेटवर्क शुरू हुआ है।

इस नेटवर्क के सदस्य वॉट्सऐप ग्रुप पर डिमांड आने पर घूम-घूम कर सप्लाई कर रहे हैं। बीते दिनों इस नेटवर्क के मूवमेंट भाठागांव ,न्यू राजेंद्र नगर, मौदहापारा, समता कॉलोनी, वीआईपी रोड, बिरगांव और शंकर नगर में मिले हैं। कस्टमर की डिमांड पर ड्रग्स की सप्लाई की गई है।

read more: Zubeen Garg Death Case: मौत के पीछे क्या कोई साजिश! CM की पत्नी समेत कई VIP जांच के घेरे में! परिवार ने उठाए बड़े सवाल..

read more: Panna Road Accident News: तेज रफ्तार बस ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, 2 सगी बहनों समेत तीन की मौत

रायपुर में ड्रग्स का वायरल वीडियो कहां का है?

यह वीडियो रायपुर के सुंदर नगर इलाके का बताया जा रहा है।

वीडियो में ड्रग्स कौन सा दिख रहा है?

वीडियो में MDMA ड्रग्स की लाइन बनाते हुए दिखाया गया है।

क्या वीडियो में दिख रहा युवक नाबालिग है?

जानकारी के अनुसार, वीडियो में दिख रहा युवक नाबालिग बताया जा रहा है।