रायपुर: महादेव सट्टा एप्प पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 14 लिए गये हिरासत में, अकाउंट मुहैय्या कराने का आरोप

  •  
  • Publish Date - June 29, 2023 / 05:29 PM IST,
    Updated On - June 29, 2023 / 05:31 PM IST

satta matta matka royel result dishawar minakshi morning dp boss chart news

रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस की महादेव सट्टा एप्प से जुड़े लोगों और इस पूरे गिरोह पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। (satta matta matka royel result dishawar minakshi morning dp boss chart news) तीन दिन पहले ही दुर्ग पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा के पैनल को ध्वस्त किया था और 6 सटोरियों को विशाखापट्टनम से गिरफ्तार किया था तो वही आज रायपुर पुलिस ने इस सट्टे से जुड़े गिरोह के करीब 14 लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

भारी बारिश, गरज-चमक के साथ गिरेंगे ओले, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, इन शहरों में दिखाई देगा असर

16 वर्षीय लड़की पर गलत निगाह रखता था पड़ोसी, बहला फुसलाकर ले गया दिल्ली और फिर कर दिया कांड

जानकारी के मुताबिक़ रायपुर शहर के खमतराई पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। हिरासत में लिए गये लोगों पर आरोप हैं कि उन्होंने महादेव सट्टा के संचालन के लिए अपना खाता यानि एकाउंट उपलब्ध कराया था। ( (satta matta matka royel result dishawar minakshi morning dp boss chart news) ) वही इनमें से तीन पर सट्टा खिलाने का आरोप है। पुलिस जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

ताजा खबर