Abhanpur Viral Video: स्कूली छात्र-छात्राओं पर चढ़ा रील बनाने का खुमार, फिल्मी स्टाइल में बनाया वीडियो, वायरल होते ही मचा बवाल

Abhanpur Viral Video: स्कूली छात्र-छात्राओं पर चढ़ा रील बनाने का खुमार, फिल्मी स्टाइल में बनाया वीडियो, वायरल होते ही मचा बवाल

  •  
  • Publish Date - July 4, 2025 / 01:26 PM IST,
    Updated On - July 4, 2025 / 01:26 PM IST

Abhanpur Viral Video/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • स्कूल में युवकों ने बनाया रील।
  • सोशल मीडिया में रील हो रहा वायरल।
  • वीडियो देख अभिभावक और छात्रों ने जताई नाराजगी।

अभनपुर।Abhanpur Viral Video:  इन दिनों युवाओं पर रील का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है। सोशल मीडिया में आए दिन कई तरह के वीडियो सामने आते रहते हैं। जिसमें लोग अजीबो-गरीब हरकतें करते नजर आते हैं। ऐसा ही एक मामला रायपुर के अभनपुर से सामने आया है। जहां पढ़ाई- लिखाई छोड़क युवा रील बना रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वारल हो रहा है।

Read More: YRKKH Written Update 4th July 2025: अरमान को अपनी कसम देकर सच बताने से रोकेगी दादी सा, अभिरा का ये फैसला उड़ा देगा सभी के होश

बता दें कि, रायपुर के अभनपुर से एक मामला सामने आया है। जहां एक शासकीय स्कूल में युवक- युवती द्वारा रील बनाया गया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा  है। इस वीडियो के वायरल होतो ही अब बवाल मच गया। क्षेत्र के अभिभावक और छात्रों में भारी नाराजगी जताते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।

Read More: 7th Pay Commission Latest News: राज्य के इन सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता हुआ 53 प्रतिशत.. जुलाई महीने से मिलेगा लाभ!.. केंद्र के समानांतर हुआ DA

Abhanpur Viral Video:  मामले में बताया गया कि, यह वीडियो परसदा सोंठ का है। रील बनाने वाले युवक- युवती स्कूल में पढ़ाई नहीं करते है। हैरानी तो तब हुई जब प्राचार्य सहित स्कूल समिति ने मामले में चुप्पी साध ली। वहीं अब देखना है की इस मामले में कोई एक्शन लिया जाता है या नहीं।