छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह,
शिवराज सिंह चौहान 13 मई को करेंगे सरगुजा दौरा,
पीएम आवास समेत कई योजनाओं की मिलेगी सौगात,
रायपुर: Shivraj Singh Chouhan visits CG: केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 मई को छत्तीसगढ़ के सरगुजा दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे सूरजपुर जिले के अंबिकापुर में एक विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। यह दौरा न केवल राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है बल्कि विकास के नजरिए से भी क्षेत्र के लिए बड़ी सौगातें लेकर आ रहा है।
Shivraj Singh Chouhan visits CG: शिवराज सिंह चौहान इस मौके पर छत्तीसगढ़ को साढ़े तीन लाख प्रधानमंत्री आवास की सौगात देंगे। इसके साथ ही सरगुजा संभाग को अन्य विकास योजनाओं की भी घोषणा होने की संभावना है जिससे इस आदिवासी बहुल क्षेत्र को सीधा लाभ मिल सकेगा।
Shivraj Singh Chouhan visits CG: सभा में मुख्यमंत्री विश्वेश्वर साय के साथ उनके दोनों उपमुख्यमंत्री, राज्य सरकार के कई मंत्री, सांसद और विधायक भी मौजूद रहेंगे। इससे यह साफ है कि यह कार्यक्रम केवल औपचारिकता नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के लिए एक व्यापक विकास एजेंडे का हिस्सा है।