CG Thekedar Blacklested: साय सरकार की कार्रवाई से मचा हड़कंप.. 2 बिजली ठेकेदार तीन सालों के लिए ब्लैकलिस्टेड.. एक पर लटक रही कार्रवाई की तलवार

CG Thekedar Blacklested: साय सरकार की कार्रवाई से मचा हड़कंप.. 2 बिजली ठेकेदार तीन सालों के लिए ब्लैकलिस्टेड.. एक पर लटक रही कार्रवाई की तलवार

  • Reported By: Star Jain

    ,
  •  
  • Publish Date - August 6, 2024 / 11:33 PM IST,
    Updated On - August 6, 2024 / 11:53 PM IST

Two electricity contractors of Chhattisgarh blacklisted

Two electricity contractors of Chhattisgarh blacklisted: रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के चेयरमेन पी दयानंद के निर्देश पर बिजली उपकेन्द्र निर्माण में लापरवाही बरतने पर 2 ठेकेदारों को अगले तीन सालों के लिए ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया है। मंगलवार को पॉवर कंपनी के मुख्यालय में बिजली अधोसंरचना विकास से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक रखी गई थी।

Red Also: Vaccine ki freezer me Beer cans: अजब-गजब… अस्पताल के वैक्सीन फ्रीजर में ठंडी की जा रही बीयर की कैन, स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप 

इस बैठक में रीवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आर.डी.एस.एस.), प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पी.एम. जनमन) तथा मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना की समीक्षा की। इसके अलावा बैठक में 33/11 के.वी. उपकेंद्रों तथा लाइनों के निर्माण के कार्य में देरी पर चेयरमेन ने नाराजगी जाहीर की।

Read More: साहसी बेटी ने नक्सलियों के हाथ से छीन लिया हथियार! रात के अंधेरे में इस तरह बचाई पिता की जान

Two electricity contractors of Chhattisgarh blacklisted: चेयरमेन के निर्देश के बाद 2 संस्थाओं को तीन वर्षों की लिए ब्लैकलिस्टेड किया गया। एक संस्था के निवेदन पर उसे कार्य पूर्ण करने के लिए 3 माह का समय दिया गया यदि इस समयावधि में उन्होंने कार्य पूरा नहीं किया तो उन्हें भी ब्लैकलिस्टेड करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा 32 संस्थाओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp