Publish Date - June 6, 2025 / 04:58 PM IST,
Updated On - June 6, 2025 / 04:58 PM IST
Yasin Ali Irani | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
रायपुर- हिस्ट्रीशीटर अपराधी यासीन अली को बीस साल की लंबी सजा
NDPS के दो मामलों में न्यायाधीश पंकज कुमार सिन्हा ने कोर्ट ने सुनाई
साल 2021 में पंडरी थाना में दर्ज अपराध में सुनाई गई सजा
रायपुर: Yasin Ali Irani: शहर के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अपराधी यासीन अली ईरानी को विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट पंकज कुमार सिन्हा की अदालत ने 20 साल की कठोर सजा सुनाई है। यह सजा वर्ष 2021 में पंडरी थाना क्षेत्र में दर्ज नशीली दवाओं के दो अलग-अलग मामलों में सुनाई गई है।
Yasin Ali Irani: जानकारी के अनुसार यासीन अली के पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में नशीली गोलियां, सिरप और गांजा बरामद किया था। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि वह इन मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध बिक्री में लंबे समय से लिप्त था।
Yasin Ali Irani: यासीन अली ईरानी पहले भी गंभीर आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। उस पर हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध वसूली और धमकी जैसे कई संगीन आरोप दर्ज हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार वह एक लंबे समय से शहर में सक्रिय माफिया नेटवर्क का हिस्सा रहा है।
यासीन अली ईरानी को "20 साल की सजा" क्यों सुनाई गई है?
यासीन अली ईरानी को NDPS एक्ट के तहत वर्ष 2021 में दर्ज नशीली दवाओं के दो मामलों में दोषी पाए जाने पर विशेष न्यायालय ने 20 साल की कठोर सजा सुनाई है।
यासीन अली के पास से कितनी "नशीली दवाएं" बरामद हुई थीं?
पुलिस ने यासीन अली के पास से बड़ी मात्रा में नशीली गोलियां, सिरप और गांजा बरामद किया था, जिनका अवैध रूप से उपयोग व तस्करी की जा रही थी।
क्या यासीन अली पहले भी "आपराधिक मामलों" में शामिल रहा है?
हाँ, यासीन अली ईरानी पहले भी हत्या, हत्या के प्रयास, धमकी और अवैध वसूली जैसे गंभीर मामलों में शामिल रहा है। वह रायपुर के माफिया नेटवर्क का सक्रिय हिस्सा माना जाता है।
NDPS एक्ट के तहत "सजा" कितनी हो सकती है?
NDPS (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances) एक्ट के तहत दोषी पाए जाने पर न्यूनतम 10 साल से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है, जो अपराध की गंभीरता और मात्रा पर निर्भर करती है।
क्या यासीन अली की "सजा के खिलाफ अपील" की जा सकती है?
हाँ, दोषी को कानून के अनुसार उच्च न्यायालय में अपील करने का अधिकार होता है। यदि यासीन अली ईरानी और उसका पक्षकार चाहे तो वह इस फैसले को चुनौती दे सकते हैं।