MLA Harshita Swami Baghel: आखिर क्यों अचानक थाने पहुंची डोंगरगढ़ की विधायक हर्षिता स्वामी.. साथ थे कार्यकर्ता, जानें क्या थी शिकायत

  •  
  • Publish Date - January 5, 2024 / 12:25 PM IST,
    Updated On - January 5, 2024 / 12:28 PM IST

MLA Harshita swami baghel news

डोंगरगढ़: शहर के थाने में आज उस वक़्त हड़कंप मच गया जब क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक हर्षिता स्वामी बघेल सीधे थाने आ पहुंची। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

New DGP Appointed: राज्य में पहली बार महिला DGP.. ये धाकड़ IPS संभालेगी पुलिस की कमान, कभी दर्ज थे 3 FIR

दरअसल डोंगरगढ़ की विधायक हर्षिता स्वामी बघेल क्षेत्र के कानून-व्यवस्था से जुडी शिकायतों को लेकर थाने पहुंची थी। उन्हें शिकायत मिली थी कालेज छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसी तरह इलाके में अवैध शराब की बिक्री भी की जा रही हैं। इन्ही समस्यायों के निराकरण और दोषियों पर कार्रवाई की शिकायत लेकर वह थाना प्रभारी से मिली और उन्हें ज्ञापन सौंपा। थाना प्रभारी उन्हें उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्टाफ को कालेज छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अवैध शराब कारोबारियों की धरपकड़ के निर्देश स्टाफ को दिए।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें