Recovery of about Rs 1 crore 34 lakh from 40 shop operators in case of shortage of ration in PDS shops
रायगढ़। जिले में पीडीएस दुकानों में सामने आए राशन की शॉर्टेज के मामले में जिला प्रशासन की सख्ती के बाद 40 दुकान संचालकों से तकरीबन 1 करोड़ 34 लाख रुपए की रिकवरी हुई है। जिला प्रशासन ने इन दुकान संचालकों को नोटिस जारी किया था, जिसके बाद संचालकों ने न सिर्फ लिखित सहमति दी बल्कि कुछ ने राशन भी जमा किया है। इधर 60 दुकानदारों से अभी भी प्रशासन को तकरीबन 3 करोड़ 54 लाख नहीं मिल पाए हैं। इन दुकान संचालकों की संपत्ति कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
जिला प्रशासन ने इन सभी को नोटिस जारी कर संपत्ति का चिन्हांकन शुरु कर दिया है। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल रायगढ़ जिले में दुकानदारों ने गरीबों को मिलने वाले राशन में अफरातफरी की थी। जिला प्रशासन ने जब दुकानों का भौतिक सत्यापन किया तो 105 राशन दुकानों में तकरीबन 5 करोड़ के राशन की शार्टेज पाई गई थी। जिला प्रशासन ने सभी दुकान संचालकों को नोटिस जारी कर 15 दिनों के भीतर जवाब मांगा था। कुछ बकायादारों को कुर्की का अल्टीमेटम भी दिया गया था। प्रशासन की सख्ती के बाद 40 दुकानदारों से जहां 1 करोड़ 34 लाख के राशऩ की रिकवरी हुई है तो वहीं बाकी के 60 समूहों से 3 करोड़ 65 लाख नहीं वसूल होने पर उन्हें कुर्की का नोटिस जारी किया गया है।
जिन समूहों से राशि वसूलना है उसमें तमनार के 18 समूहों से 1 करोड़ 35 लाख धरमजयगढ़ में 15 समूहों से 1 करोड़ 16 लाख, खऱसिया में 14 समूहों से 40 लाख, रायगढ में 8 समूहों से 37 लाख 50 हजार शामिल हैं। इसके अलावा अन्य ब्लाकों से भी राशि वसूलनी है। जिला प्रशासन इन समूहों और संचालकों की चल अचल संपत्ति का चिन्हांकन भी कर रहा है। अधिकारियों का कहना है कि सभी संचालकों को कुर्की का अंतिम नोटिस दिया गया है। इन सभी के संपत्ति का चिन्हांकन भी किया जा रहा है। राशि जमा नहीं करने पर इनकी संपत्ति कुर्की की कार्रवाई शुरु कर दी गई है। IBC24 से अविनाश पाठक की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें