Home Minister Tamradhwaj Sahu
रायपुर। प्रदेश में क्राइम रेट का लेकर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का बयान सामने आया है। गृह मंत्री ने कहा कि प्रदेश में क्राइम रेट कहीं पर बढ़ा हुआ नहीं है। वहीं लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पूरी तरह से ठीक है।
बीजेपी के पास कुछ मुद्दा नहीं है। इस लिए कुछ भी बयान दे रहे हैं। बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि 15 साल BJP के शासनकाल से बेहतर स्तर है। CM भूपेश बघेल भी लगातार समीक्षा कर रहे हैं। इसके साथ ही अधिकारियों को लगातार निर्देश मिल रहे हैं।