Rita Shandilya Executive Chairperson of PSC : रिटायर्ड IAS रीता शांडिल्य बनी छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की कार्यकारी अध्यक्ष, नियुक्ति का आदेश जारी
Rita Shandilya Executive Chairperson of PSC : रिटायर्ड IAS रीता शांडिल्य को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है।
Rita Shandilya New Acting President of PSC
रायपुर : Rita Shandilya Executive Chairperson of PSC : रिटायर्ड IAS रीता शांडिल्य को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने उनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है। रीता शांडिल्य पूर्णकालिक अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने तक कार्यकारी अध्यक्ष का दायित्व संभालेगी।
प्रवीण वर्मा संभाल रहे थे कार्यकारी अध्यक्ष का कार्यभार
Rita Shandilya Executive Chairperson of PSC : बता दें कि, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सेवा की शर्तें) विनियम 3(2) के प्रावधानों के अधीन उन्हें अध्यक्ष के प्रशासकीय कर्तव्यों के पालन के लिए अधिकृत किया गया है। अब तक डाॅक्टर प्रवीण वर्मा बतौर कार्यकारी अध्यक्ष कार्यभार संभाल रहे थे। डाॅक्टर वर्मा की नियुक्ति कांग्रेस सरकार में सदस्य के रूप में की गई थी।


Facebook



