भिलाई । जिले की सुपेला पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत युवती को गिरफ्तार किया है। युवती से उसके बॉयफ्रेंड ने शादी करने से इनकार कर दिया तो लड़की ने लड़के की बहन की फेक फेसबुक आईडी बनाकर उन पर अश्लील कमेंट्स लिखकर पोस्ट कर दिए। इस बात की जानकारी जब युवक के परिवार वालों को लगी तो उन्होंने थाने में इसकी शिकायत कर दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवती को आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें- जनसंपर्क मंत्री ने कहा- SC के आदेश का पालन करना पड़ेगा, बच्चियों की…
सुपेला थाना प्रभारी राजेन्द्र कंवर ने बताया कि वैशाली नगर निवासी आरोपी अल्का चौरे और अविनाश खोब्रागढ़े के बीच प्रेम प्रसंग था। दोनों की बात शादी तक पहुंच गई थी। अल्का ने अविनाश के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा था। अल्का के इस प्रस्ताव को अविनाश के घरवालों ने खारिज कर दिया था। इस बात से परेशान होकर अल्का ने अविनाश की बहन को बदनाम करने की साजिश की ।
ये भी पढ़ें- राज्यपाल खुद ही सड़क से उठाने लगीं कचरा, आनन-फानन में जुट गए अफसर भी
अल्का ने फेसबुक पर अविनाश की फेक आई डी बनाकर अविनाश के बहन के खिलाफ अश्लील कमेंट और पोस्ट कर दिए । अविनाश के परिजनों को जब इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने अल्का के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जब फेक फेसबुक आईडी को देखा तो उसके भी होश उड़ गए।
ये भी पढ़ें- स्टील प्लांट का प्रोडक्ट खरीदने आई टीम को निवेशक समझ बनाया बंधक, जा…
जांच में ये बात साबित हो गई की फेक फेसबुक आई बनाकर अश्लील कमेंट करने वाली कोई और नहीं बल्कि अविनाश की गर्लफ्रेंड अल्का ही थी। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है। छत्तीसगढ़ में फेक फेसबुक के जरिए युवती की गिरफ्तारी का यह पहला मामला है।