RI Saheb was seen doing massage leaving duty: सूरजपुर : सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के बिहारपुर क्षेत्र के आर आई एक किसान से मालिश कराते हुए दिख रहे हैं, आरोप है कि मालिश करने वाला किसान केशपति को तहसील कार्यालय से 9 महीने पहले रिकॉर्ड दुरुस्त कराने को लेकर आदेश पारित किया गया था, तब से लेकर अभी तक पीड़ित किसान आर आई राम सकल सिंह के दफ्तर के चक्कर काट रहा है।
यह भी पढ़े :Shahdol News: न्याय की आस में पति को पीठ पर लादे SP कार्यालय पहुंची पत्नी, आपबीती सुन कांप जाएगी रूह
पटवारी और आरआई के खिलाफ ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत
RI Saheb was seen doing massage leaving duty: लेकिन अभी तक उसका रिकॉर्ड दुरुस्त नहीं हुआ है। बल्कि जब भी यह किसान उनके पास अपना काम कराने के लिए जाता है,तो उससे आर आई अपने शरीर की मालिश कराते हैं। वही सोशल मीडिया में इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब संबंधित अधिकारी जांच कर कार्यवाही की बात कह रहे हैं। हालांकि आईबीसी 24 वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता। हम आपको बता दें बिहारपुर इलाके के पटवारी और आर आई के खिलाफ ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत भी कर चुके हैं।