Sai Government Chintan Shivir| Photo Credit: CG DPR
रायपुर: Sai Government Chintan Shivir: राजधानी रायपुर में आज से छत्तीगसढ़ के साय सरकार का दो दिवसीय चिंतन शिविर की शुरुआत होने जा रही है। इस चिंतन शिविर का शुभारंभ भारतीय प्रबंध संस्थान ( IIM) नवा रायपुर में सुबह 10 बजे से होगा। सरकार के इस दो दिवसीय चिंतन शिविर में देश के कई प्रसिद्ध विषय विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे।
Sai Government Chintan Shivir: आपको बता दें कि, साय सरकार के दो दिवसीय चिंतन शिविर में “परिवर्तनकारी नेतृत्व व दूरदर्शी शासन”, संस्कृति,सुशासन व राष्ट्र निर्माण, “सुशासन से निर्वाचन तक” विषय समेत “समावेशी डिजिटल व्यवस्था” पर विस्तृत रूप से चर्चा होगी। इतना ही नहीं इस चिंतन शिविर में प्रदेश सरकार के सभी मंत्री अपने डेढ़ साल के कार्यकाल में किए गए काम और अनुभवों को बताएंगे। इसके साथ ही सभी मंत्री सेवा, संकल्प और सीख पर चर्चा करेंगे।