Sarangarh Fraud Case: लोन लेकर दिए लाखों, अब फूटी कौड़ी नहीं! निवेश के नाम पर महाठग शिवा साहू ने ग्रामीणों से की 80 लाख की ठगी

लोन लेकर दिए लाखों, अब फूटी कौड़ी नहीं...Sarangarh Fraud Case: Took loan and paid lakhs, now there is no money left! In the name of investment

  •  
  • Publish Date - June 5, 2025 / 10:08 PM IST,
    Updated On - June 5, 2025 / 10:08 PM IST

Sarangarh Fraud Case | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • महाठग शिवा साहू के खिलाफ फिर फूटा गांववालों का गुस्सा,
  • 80 लाख की ठगी की शिकायत लेकर SP दफ्तर पहुंचे लोग
  • करीब 15 से 20 ग्रामीणों ने अलग-अलग लिखित शिकायतें सौंपा,

सारंगढ़: Sarangarh Fraud Case: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रायकोना गांव में एक बार फिर से महाठग के नाम से कुख्यात शिवा साहू के खिलाफ लोगों का आक्रोश फूट पड़ा है। गांव के ही दर्जनों निवेशक गुरुवार को कोरबा एसपी कार्यालय पहुंचे और एक स्वर में ठगी की शिकायत दर्ज कराई। ग्रामीणों का आरोप है कि शिवा साहू ने निवेश के नाम पर उनसे लाखों रुपये ऐंठ लिए और अब पैसे लौटाने से साफ इनकार कर रहा है।

Read More : Rewa Crime News: जजों की पॉश कॉलोनी में बड़ी सेंध! एक रात में 5 घरों में चोरी, उड़ाए 50 लाख के गहने-नकदी

Sarangarh Fraud Case: रायकोना गांव के करीब 15 से 20 ग्रामीणों ने अलग-अलग लिखित शिकायतें देकर बताया कि उन्होंने शिवा साहू को 2 लाख से लेकर 20 लाख रुपये तक निवेश के नाम पर दिए थे। ठगी की कुल राशि लगभग 80 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है। किसी ने जमीन बेचकर तो किसी ने लोन लेकर पैसे लगाए थे लेकिन आज तक किसी को एक रुपया भी वापस नहीं मिला।

Read More : Gwalior Corona Case: अस्पताल में कोरोना की दस्तक! मेडिकल कॉलेज में दो जूनियर डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

Sarangarh Fraud Case: पीड़ित ग्रामीणों का कहना है कि वे अब कर्ज के बोझ तले दब चुके हैं। लोन की किस्तें नहीं चुका पाने की वजह से फाइनेंस कंपनियों और बैंक एजेंटों का घर आना-जाना लगा रहता है। कई परिवार आर्थिक तंगी की वजह से दो वक्त की रोटी के लिए भी मोहताज हो गए हैं। पीड़ितों की आंखों में आंसू और चेहरे पर दर्द साफ झलकता है।

Read More : Missing Girls Guna: आइसक्रीम लेने निकलीं और हो गईं गायब! तीन बहनों की चौंकाने वाला सच जानकर रह जाएंगे हैरान

Sarangarh Fraud Case: बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले गांव में ग्रामीणों और शिवा साहू के बीच बैठक भी हुई थी जिसमें शिवा ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि उसका खाता होल्ड हो गया है। उसने ग्रामीणों से कहा कि वे कलेक्टर और एसपी को लिखित में दें कि शिवा ने पैसे लौटा दिए हैं ताकि उसका खाता दोबारा चालू हो सके तब जाकर वह सबका पैसा लौटाएगा। इस अजीबोगरीब मांग से ग्रामीण और ज्यादा भड़क गए।

Read More : Gwalior News: धूमेश्वर धाम में नहाने गया युवक कुंड में डूबा, 6 दोस्तों के सामने गायब, अब सुबह चलेगा रेस्क्यू ऑपरेशन

Sarangarh Fraud Case: गौरतलब है कि इससे पहले भी शिवा साहू के खिलाफ इसी तरह की शिकायतें की जा चुकी हैं, जिसके चलते उसे कुछ महीने जेल में रहना पड़ा था। फिलहाल वह जमानत पर बाहर है। ग्रामीणों को शुरू में विश्वास था कि वह पैसे लौटा देगा लेकिन समय बीतने के साथ लोगों का भरोसा टूटता गया और अब वे प्रशासन से न्याय की गुहार लगाने को मजबूर हैं।

Read More : Shahdol News MP: कुएं में गिरा युवक 48 घंटे तक जिंदगी और मौत से लड़ता रहा, मजदूरों ने सुनी चीख और कर दिया चमत्कार

Sarangarh Fraud Case: ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय में दिए ज्ञापन में शासन-प्रशासन से मांग की है कि शिवा साहू के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और ठगे गए सभी पीड़ितों का पैसा उन्हें वापस दिलाया जाए। साथ ही उन्होंने कोर्ट में चल रहे मामले में तेजी लाने और पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की है।

"शिवा साहू ठगी" क्या है और यह मामला कैसे शुरू हुआ?

शिवा साहू एक कथित ठग है जिसने छत्तीसगढ़ के रायकोना गांव के लोगों से निवेश के नाम पर लाखों रुपये वसूले। शुरुआत में लोगों ने जमीन बेचकर, लोन लेकर पैसे निवेश किए, लेकिन बाद में पैसे वापस नहीं मिलने पर यह मामला सामने आया।

"शिवा साहू" ने कितने लोगों को और कितनी रकम की ठगी की है?

ग्रामीणों के अनुसार शिवा साहू ने 15-20 से ज्यादा ग्रामीणों से कुल लगभग 80 लाख रुपये की ठगी की है।

"शिवा साहू के खिलाफ कार्रवाई" अभी तक क्या हुई है?

इससे पहले भी शिवा साहू को ठगी के आरोप में जेल भेजा गया था। फिलहाल वह जमानत पर बाहर है। ग्रामीणों ने एक बार फिर कोरबा एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

"ठगी के शिकार ग्रामीण" अब क्या कर रहे हैं?

ग्रामीण आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। वे बैंकों और फाइनेंस कंपनियों से लिए कर्ज की किस्तें नहीं चुका पा रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है ताकि उन्हें उनका पैसा वापस मिल सके।

"शिवा साहू का बैंक खाता" क्यों होल्ड हुआ है और उसने क्या मांग रखी?

शिवा साहू ने ग्रामीणों से कहा कि उसका खाता होल्ड हो गया है और वे कलेक्टर-एसपी को लिखित में दें कि उसे पैसे वापस मिल गए हैं ताकि उसका खाता दोबारा चालू हो सके। ग्रामीणों ने इस मांग को ठुकरा दिया और इसे धोखाधड़ी का नया तरीका बताया।