Sarangarh Fraud Case | Image Source | IBC24
सारंगढ़: Sarangarh Fraud Case: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रायकोना गांव में एक बार फिर से महाठग के नाम से कुख्यात शिवा साहू के खिलाफ लोगों का आक्रोश फूट पड़ा है। गांव के ही दर्जनों निवेशक गुरुवार को कोरबा एसपी कार्यालय पहुंचे और एक स्वर में ठगी की शिकायत दर्ज कराई। ग्रामीणों का आरोप है कि शिवा साहू ने निवेश के नाम पर उनसे लाखों रुपये ऐंठ लिए और अब पैसे लौटाने से साफ इनकार कर रहा है।
Read More : Rewa Crime News: जजों की पॉश कॉलोनी में बड़ी सेंध! एक रात में 5 घरों में चोरी, उड़ाए 50 लाख के गहने-नकदी
Sarangarh Fraud Case: रायकोना गांव के करीब 15 से 20 ग्रामीणों ने अलग-अलग लिखित शिकायतें देकर बताया कि उन्होंने शिवा साहू को 2 लाख से लेकर 20 लाख रुपये तक निवेश के नाम पर दिए थे। ठगी की कुल राशि लगभग 80 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है। किसी ने जमीन बेचकर तो किसी ने लोन लेकर पैसे लगाए थे लेकिन आज तक किसी को एक रुपया भी वापस नहीं मिला।
Sarangarh Fraud Case: पीड़ित ग्रामीणों का कहना है कि वे अब कर्ज के बोझ तले दब चुके हैं। लोन की किस्तें नहीं चुका पाने की वजह से फाइनेंस कंपनियों और बैंक एजेंटों का घर आना-जाना लगा रहता है। कई परिवार आर्थिक तंगी की वजह से दो वक्त की रोटी के लिए भी मोहताज हो गए हैं। पीड़ितों की आंखों में आंसू और चेहरे पर दर्द साफ झलकता है।
Read More : Missing Girls Guna: आइसक्रीम लेने निकलीं और हो गईं गायब! तीन बहनों की चौंकाने वाला सच जानकर रह जाएंगे हैरान
Sarangarh Fraud Case: बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले गांव में ग्रामीणों और शिवा साहू के बीच बैठक भी हुई थी जिसमें शिवा ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि उसका खाता होल्ड हो गया है। उसने ग्रामीणों से कहा कि वे कलेक्टर और एसपी को लिखित में दें कि शिवा ने पैसे लौटा दिए हैं ताकि उसका खाता दोबारा चालू हो सके तब जाकर वह सबका पैसा लौटाएगा। इस अजीबोगरीब मांग से ग्रामीण और ज्यादा भड़क गए।
Sarangarh Fraud Case: गौरतलब है कि इससे पहले भी शिवा साहू के खिलाफ इसी तरह की शिकायतें की जा चुकी हैं, जिसके चलते उसे कुछ महीने जेल में रहना पड़ा था। फिलहाल वह जमानत पर बाहर है। ग्रामीणों को शुरू में विश्वास था कि वह पैसे लौटा देगा लेकिन समय बीतने के साथ लोगों का भरोसा टूटता गया और अब वे प्रशासन से न्याय की गुहार लगाने को मजबूर हैं।
Sarangarh Fraud Case: ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय में दिए ज्ञापन में शासन-प्रशासन से मांग की है कि शिवा साहू के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और ठगे गए सभी पीड़ितों का पैसा उन्हें वापस दिलाया जाए। साथ ही उन्होंने कोर्ट में चल रहे मामले में तेजी लाने और पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की है।