Reported By: Meghnath Bharati
,Sarangarh News / Image Source: IBC24
Sarangarh News: सारंगढ़: छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले में हाल ही में हुई घटना ने पूरे इलाके को चौंका दिया। कुछ ही घंटों में हुई एक डकैती की वारदात ने लोगों की नींद उड़ा दी लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने एक बड़ा मोड़ ला दिया। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।
दरअसल सारंगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस ने बरमकेला क्षेत्र में हुई डकैती की वारदात के तीन आरोपियों को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की तेजी और सक्रियता के कारण इस मामले में एक बड़ी सफलता मिली है। घटना के समय उड़ीसा निवासी खिरोद साह से कुछ युवकों ने मारपीट की और 1 लाख से अधिक की नकदी, मोबाइल और आभूषण लूट लिए थे। पीड़ित ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और प्राथमिकी दर्ज कराई। इस अचानक हुई घटना और अपराधियों की चालाकी को देखकर तनाव पैदा हो गया था और हर कोई ये जानने के लिए बेचैन था कि पुलिस इस मामले को कैसे हल करेगी।
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की। थाना प्रभारी निरीक्षक कामिल हक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों के ठिकानों का पता लगाया और उन्हें गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में पुलिस की सतर्कता और तेज निर्णय लेने की क्षमता साफ दिखाई दी। गिरफ्तार आरोपियों में पुरुषोत्तम श्रीवास, पृथ्वी सिंह सिदार और त्रिदेव रात्रे शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, इन आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई मामलों की जांच चल रही है।
पुलिस ने बताया कि वो अन्य फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक कामिल हक ने कहा कि जल्द ही सभी फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और कानून के अनुसार उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।