Sarangarh News: तहसीलदार ने खोला मोर्चा, थाने के बाहर बैठा धरने पर, जानें किस मामले को लेकर जताई नाराजगी

Sarangarh News: तहसीलदार ने खोला मोर्चा, थाने के बाहर बैठा धरने पर, जानें किस मामले को लेकर जताई नाराजगी

Sarangarh News: तहसीलदार ने खोला मोर्चा, थाने के बाहर बैठा धरने पर, जानें किस मामले को लेकर जताई नाराजगी

Sarangarh News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: January 22, 2026 / 10:04 pm IST
Published Date: January 22, 2026 10:02 pm IST
HIGHLIGHTS
  • तहसीलदार वंदे राम भगत ने सीटी कोतवाली परिसर में आमरण अनशन शुरू किया
  • कलेक्टर के गार्ड पर मारपीट का गंभीर आरोप लगाया गया
  • पुलिस द्वारा FIR दर्ज न करने पर नाराजगी और विरोध जताया गया

सारंगढ़: Sarangarh News सारंगढ़ से बेहद सनसनीखेज और गंभीर खबर सामने आई है। कानून के रक्षक ही कानून तोड़ते नजर आ रहे हैं। तहसीलदार वंदे राम भगत सीटी कोतवाली परिसर में अनशन पर बैठ गए हैं। आरोप है कि कलेक्टर के निजी गार्ड ने उनके बेटे के साथ बेरहमी से मारपीट की, लेकिन पुलिस अब तक FIR दर्ज नहीं कर रही है। न्याय की मांग को लेकर तहसीलदार ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है।

Sarangarh News in Hindi पूरा मामला सारंगढ़ सीटी कोतवाली क्षेत्र का है। दरअसल, कलेक्टर के गार्ड हरिश चंद्रा पर राहुल भगत के साथ मारपीट का गंभीर आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि मामूली ट्रैफिक विवाद के बाद विवाद बढ़ा और गार्ड ने युवक के साथ जमकर हाथापाई की। घटना के बाद पीड़ित पक्ष थाने पहुंचा, लिखित शिकायत भी दी गई, लेकिन हैरानी की बात यह है कि पुलिस ने अब तक FIR दर्ज नहीं की।

इसी पुलिसिया रवैये से नाराज होकर तहसीलदार वंदे राम भगत अनशन पर बैठ गए हैं। तहसीलदार वर्तमान में कोरबा जिले के दीपका में पदस्थ हैं और उन्होंने साफ कहा है कि जब तक आरोपी पर मामला दर्ज नहीं होगा, उनका अनशन जारी रहेगा।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।