Sarangarh News: तहसीलदार ने खोला मोर्चा, थाने के बाहर बैठा धरने पर, जानें किस मामले को लेकर जताई नाराजगी
Sarangarh News: तहसीलदार ने खोला मोर्चा, थाने के बाहर बैठा धरने पर, जानें किस मामले को लेकर जताई नाराजगी
Sarangarh News | Photo Credit: IBC24
- तहसीलदार वंदे राम भगत ने सीटी कोतवाली परिसर में आमरण अनशन शुरू किया
- कलेक्टर के गार्ड पर मारपीट का गंभीर आरोप लगाया गया
- पुलिस द्वारा FIR दर्ज न करने पर नाराजगी और विरोध जताया गया
सारंगढ़: Sarangarh News सारंगढ़ से बेहद सनसनीखेज और गंभीर खबर सामने आई है। कानून के रक्षक ही कानून तोड़ते नजर आ रहे हैं। तहसीलदार वंदे राम भगत सीटी कोतवाली परिसर में अनशन पर बैठ गए हैं। आरोप है कि कलेक्टर के निजी गार्ड ने उनके बेटे के साथ बेरहमी से मारपीट की, लेकिन पुलिस अब तक FIR दर्ज नहीं कर रही है। न्याय की मांग को लेकर तहसीलदार ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है।
Sarangarh News in Hindi पूरा मामला सारंगढ़ सीटी कोतवाली क्षेत्र का है। दरअसल, कलेक्टर के गार्ड हरिश चंद्रा पर राहुल भगत के साथ मारपीट का गंभीर आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि मामूली ट्रैफिक विवाद के बाद विवाद बढ़ा और गार्ड ने युवक के साथ जमकर हाथापाई की। घटना के बाद पीड़ित पक्ष थाने पहुंचा, लिखित शिकायत भी दी गई, लेकिन हैरानी की बात यह है कि पुलिस ने अब तक FIR दर्ज नहीं की।
इसी पुलिसिया रवैये से नाराज होकर तहसीलदार वंदे राम भगत अनशन पर बैठ गए हैं। तहसीलदार वर्तमान में कोरबा जिले के दीपका में पदस्थ हैं और उन्होंने साफ कहा है कि जब तक आरोपी पर मामला दर्ज नहीं होगा, उनका अनशन जारी रहेगा।
इन्हें भी पढ़ें:
- Cigarette Gutkha Banned: गुटखा, बीड़ी, सिगरेट, पान मसाला और जर्दा पर लगा बैन, बेचना ही नहीं बनाना भी हुआ प्रतिबंधित, भाजपा सरकार का बड़ा फैसला
- Narmadapuram Crime News: प्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग में ही औरतें सुरक्षित नहीं, अधिकारी करता था छेड़छाड़, महिला ने जो बताया…
- IND vs NZ Raipur T20 : क्या रायपुर में मनाया जाएगा जीत का जश्न? दूसरे टी-20 के लिए राजधानी पहुंची टीम इंडिया, स्वागत में सजा पूरा शहर


Facebook


