जियो टॉवर पर चढ़कर सरंपच पति ने की आत्मदाह की कोशिश, खाद्य विभाग के बाबू पर राशन कार्ड बनाने के लिए पैसे मांगने का लगाया आरोप
Sarpanch husband tried to immolate himself by climbing the Jio Tower
केशकालः केशकाल में एक सरंपच पति ने जियो के टॉवर पर चढ़कर खुद पर मिट्टी तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की। मामला घाटी के नवीन ग्राम पंचायत का है। जहां राशन कार्ड को लेकर खाद्य विभाग के बाबू और सरपंच पति में कहासुनी हो गई।
आरोप है कि बाबू ने राशन कार्ड बनाने की एवज में सरपंच पति से पहले पैसे मांगे और जब उसने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो डरा धमकाकर भगा दिया। इतना ही नहीं उसे अपमानित भी किया। जिसके बाद नाराज होकर सरंपच पति जियो के टावर पर चढ़ गया और खुद को आग के हवाले करने की कोशिश की।
read more : इस संस्थान ने रोहित शर्मा को बनाया अपना ‘ब्रांड एम्बेसडर’, सलामी बल्लेबाज ने जताई खुशी
सरपंच पति की इस हरकत से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अधिकारी मौके पर पहुंचे और उसे समझा बुझाकर नीचे उतारा। साथ ही राशन कार्ड बनवाने का लिखित आश्वासन भी दिया।

Facebook



