ऑनलाइन मोड में होंगी स्कूलों की परीक्षाएं, जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश

ऑनलाइन मोड में होंगी स्कूलों की परीक्षाएं, जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश : School examinations will be held in online mode

  •  
  • Publish Date - February 17, 2022 / 05:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

बिलासपुर: School exam news Bilaspur जिले के स्कूलों में स्थानीय परीक्षाएं ऑनलाईन मोड में ली जाएगी। सरकारी एवं निजी सभी प्रकार की स्कूलों में यह निर्देश लागू होगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं। केवल माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित बोर्ड की परीक्षाएं ही नियमानुसार ऑफलाईन तरीके से होंगी।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

School examinations गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के कारण इस साल भी अधिकांश पढ़ाई ऑनलाईन मोड में होने के कारण पालक एवं विद्यार्थी ऑनलाईन मोड पर ही परीक्षा लिये जाने की मांग कर रहे थे। स्कूल शिक्षा विभाग ने उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने के बाद ऑनलाईन तरीके से ही स्थानीय स्तर की सभी परीक्षाएं लिये जाने के निर्देश दे दिए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस क्रम में स्कूल के सभी प्राचार्यों एवं प्रधान पाठकों को शासन के निर्देशों के अनुरूप ऑनलाईन मोड में परीक्षाएं संचालित करने को कहा है।

Read more : पूर्व स्टार फुटबॉलर का कोरोना से निधन, एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा थे सुरजीत सेनगुप्ता 

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में कुल 433 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। वहीं, 1153 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे है। जबकि पिछले 24 घंटे में 4 संक्रमित की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 603 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि होने के बाद एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 4803 पर आ गया है। वहीं, वर्तमान में प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 1.37 प्रतिशत है।