Schools closed : राजधानी में 10 नवंबर तक बंद रहेंगे प्राइमरी स्कूल, 6वीं से 12वीं तक लगेगी ऑनलाइन क्लास

Schools closed: वहीं दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने ट्वीट किया, "चूंकि प्रदूषण का स्तर लगातार अधिक बना हुआ है, इसलिए दिल्ली में प्राइमरी स्कूल 10 नवंबर तक बंद रहेंगे। क्लास 6-12वीं के लिए स्कूलों को ऑनलाइन क्लास में शिफ्ट करने का विकल्प दिया जा रहा है।"

  •  
  • Publish Date - November 5, 2023 / 11:46 AM IST,
    Updated On - November 5, 2023 / 11:46 AM IST

Delhi Schools closed : दिल्ली में हर दिन बढ़ते प्रदूषण के कारण 10 नवंबर तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं, प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे वहीं क्लास 6-12वीं तक के स्कूलों के लिए ऑनलाइन क्लासें शुरू करने का ऑप्शन दिया है। राजधानी में प्रदूषित होती हवा ने स्थिति गंभीर बना दी है। हालात को देखते हुए हरकत में आई दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने राजधानी के सभी प्राइमरी स्कूल 10 नवंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया है।

वहीं दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने ट्वीट किया, “चूंकि प्रदूषण का स्तर लगातार अधिक बना हुआ है, इसलिए दिल्ली में प्राइमरी स्कूल 10 नवंबर तक बंद रहेंगे। क्लास 6-12वीं के लिए स्कूलों को ऑनलाइन क्लास में शिफ्ट करने का विकल्प दिया जा रहा है।”

बता दें कि दिल्ली में शनिवार शाम 4 बजे एक्यूआई 415 दर्ज किया गया, जो रविवार सुबह 7 बजे और खराब होकर 460 पर पहुंच गया।एनसीआर में एक्यूआई के 450 के पार पहुंच जाने पर केंद्र की वायु प्रदूषण नियंत्रण योजना को लागू किया जाना अनिवार्य है, जिसके तहत प्रदूषण फैलाने वाले ट्रकों, चार पहिया वाले कॉमर्शियल वाहनों और सभी प्रकार के निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगाने के साथ आपातकालीन कदम उठाए जाते हैं।

read more:  Parineeti Chopra New Pics: शादी के बाद अपनी पहली दिवाली मनाएंगी ये एक्ट्रेस, शुरु की दिवाली की तैयारियां, सामने आई खूबसूरत तस्वीरें

read more:  Smriti Irani visit Keshkal: कोंडागांव में स्मृति ईरानी ने BJP कार्यकार्ताओं के लिए बनाई चाय, देखें वीडियो…