Raipur Murder News: रायपुर में सनसनीखेज वारदात! 24 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या, 2 नाबालिग समेत कुल 3 संदेही हिरासत में
Raipur Murder News: युवक के पीठ, पेट और सीने पर चाकू से वारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। मृतक डिंडौरी मप्र का निवासी था। हत्या करने के बाद अज्ञात हत्यारी फरार हो गए थे। उरला थाना में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई थी।
Raipur Murder News
- चाकू से वारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया
- दो नाबालिग समेत तीन संदेही युवक हिरासत में
- सिंघानिया पेट्रोल पंप के पास की घटना
रायपुर: Raipur Murder News, रायपुर के उरला में युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर 24 वर्षीय फुल्लम सिंह गोंड की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। युवक के पीठ, पेट और सीने पर चाकू से वारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। मृतक डिंडौरी मप्र का निवासी था। हत्या करने के बाद अज्ञात हत्यारी फरार हो गए थे। उरला थाना में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई थी।
दो नाबालिग समेत तीन संदेही युवक हिरासत में
हालाकि फिलहाल पुलिस ने दो नाबालिग समेत तीन संदेही युवकों को हिरासत में लिया है। मृतक युवक फुल्लम सिंह गोंड डिडौंरी मप्र का निवासी था, जो कि प्राइम इस्पात में काम करता था। वारदात से पहले मृतक को किसी ने बाइक से धक्का दिया था। मृतक भी नशे में गाली देते हुए बाइक चला रहा था। तीनों संदेहियों ने गाली उनको देने का सोचकर चाकू से वार किया ।
सिंघानिया पेट्रोल पंप के पास की घटना
Raipur Murder News, पुलिस तीनों संदेहियों से पूछताछ में जुटी हुई है। यह घटना उरला के गुमा बाना रोड़ पर सिंघानिया पेट्रोल पंप के पास की बताई जा रही है। उरला थाना में हत्या की धाराओं में FIR दर्ज की गई है।
राजधानी में युवक की चाकू मारकर हत्या, अज्ञात आरोपी फरार #raipur #crime @RaipurPoliceCG https://t.co/Tf4NagrAeq
— IBC24 News (@IBC24News) December 2, 2025
इन्हे भी पढ़ें:
- UPPCS Pre Exam 2025 Results: UPPCS प्रारंभिक परीक्षा 2025 के परिणाम जारी, 11,727 अभ्यर्थियों ने हासिल की सफलता
- Petrol Diesel Price 02 December 2025: 82 रुपए लीटर हुआ पेट्रोल का रेट, डीजल आया 80 रुपए लीटर से नीचे, जानिए 2 दिसंबर को आपके शहर में क्या है दाम
- India will Help Pakistan: ये खबर पढ़कर मत होइएगा हैरान, पहलगाम हमले के बाद भारत इस काम के लिए करेगा पाक की खुले तौर पर मदद, दी मंजूरी…

Facebook



