राजधानी का मल्टी लेवल पार्किंग बना कसाईखाना, परदा लगाकर बकरे काटते नजर आए लोग

राजधानी का मल्टी लेवल पार्किंग बना कसाईखाना : Slaughterhouse became the capital's multi level parking

  •  
  • Publish Date - July 10, 2022 / 10:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

रायपुरः राजधानी रायपुर में कलेक्ट्रेट परिसर में सरकारी मल्टी लेवल पार्किंग को कसाईखाना बनाने का मामला सामने आया है। बिल्डिंग परिसर में कुछ लोग परदा लगाकर बकरे काटते नजर आए। इतना ही नहीं पास में ही बकरा भी बांधा हुआ है। पूरे दिन जानवरों के चीखने की आवाज भी आती रही। कलेक्टर के नाक के नीचे ऐसी करतूत पर मीडियाकर्मी जब पहुंचे तो वहां मौजूद लोग भाग खड़े हुए। भागने से पहले उन्होंने उस जगह को पानी और फिनाइल से धोया।

Read more : फेवरेट टीवी सीरियल में आने वाला हैं चौकाने वाला मोड़, अनुपमा रह जाएगी अकेली

बता दें कि शहर में लॉ एंड ऑर्डर कायम रखने वाले दो आला अफसरों पहला कलेक्टर और दूसरा पुलिस अधीक्षक कार्यालय भी यहीं है। इसके बाद भी इस तरह का मामले कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं।