Soldiers Dance Video/ Image Credit: IBC24
सुकमा: Soldiers Dance Video: छत्तीसगढ़ के सुकमा से जहां पहले नक्सलियों के नर संहार और दहशत की तस्वीरें सामने आती थी, वहीं अब एक ऐसी तस्वीर निकलकर सामने आई है, जिसे देखकर है हर कोई जवानों की तारीफ़ कर रहे हैं। दरअसल, नक्सलियों के मोस्ट वांटेड कमांडर हिड़मा के गाँव पूवर्ती से दिल को सुकून देने वाली तस्वीरें सामने आई है। कभी नक्सलियों का गढ़ माना जाने वाला पूवर्ती गांव अब नक्सल दहशत से मुक्त हो चुका है और अब यहां से सीआरपीएफ जवानो और ग्रामीणों के बीच के मज़बूत सम्बंधों को प्रदर्शित करती तस्वीर सामने आई है।
Soldiers Dance Video: नक्सली कमांडर हिड़मा के गांव पूवर्ती की एक शादी की है। जहां पूवर्ती गांव की एक बेटी की शादी थी और बारात लौटने के दौरान गांव के लोग सीआरपीएफ की 150वीं बटालियन के अधिकारियों और जवानों से विदाई के दौरान बेटी को मिलाने पहुँचे। इस दौरान सीआरपीएफ जवानों व अधिकारियों ने उस बेटी को नेग देकर अपना फ़र्ज़ निभाया और विवाह में बारातियों और ग्रामीणों के संग विवाह की खुशियां बाटी। इतना ही नहीं जवानों ने ग्रामीणों के साथ जमकर डांस भी किया।
Soldiers Dance Video: अब ये बात पुरानी हो चूकी है की पूवर्ती में नक्सलियों की तूती बोलती थी अब यहाँ गाँव के ग्रामीणों और सुरक्षाबलों के जवानों के बीच बने संबंध नक्सलवाद के ख़ात्मे की साक्षी बन रही है। क्षेत्र में बीते कुछ समय में केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा शांति बहाली व विकास के लिए किए गए कार्यों से आए बदलाव की सबसे ख़ूबसूरत तस्वीर सामने आई है।