Sukma News, image source: ibc24
सुकमा: Sukma News, सुकमा ने नक्सलियों ने बुकलेट जारी करके बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौत को कबूल किया है। नक्सलियों द्वारा जारी बुकलेट में 11 महीनों में 320 नक्सिलयों के मारे जाने की पुष्टि का जिक्र किया गया है। मारे गए नक्सलियों में 183 पुरुष, 117 महिलाओं का नाम शामिल है।
बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों की लगातार सर्चिंग के बीच बड़ी सफलता मिली है। 21 नवंबर को कांडका-जपेली जंगल में माओवादी गतिविधियों के विरुद्ध अभियान के दौरान कमलू ओयाम, लक्ष्मण उरसा, लेकाम आयतु, लच्छू ओयाम और पंडरू उरसा को विस्फोटक सामग्री के साथ पकड़ा गया। आरोपियों के पास से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर व अन्य सामग्री बरामद हुई।
Sukma News, वहीं मट्टीमरका मार्ग पर एमसीपी चेकिंग के दौरान मडे लक्ष्मीनारायण व लक्ष्मण चिडेम को पकड़ा गया। इनके पास से टिफिन बम, डेटोनेटर व इलेक्ट्रिक वायर बरामद हुए। कुल 7 आरोपी गिरफ्तार क़र सभी को न्यायिक रिमांड पर पेश दोनों थानों द्वारा पकड़े गए सभी 7 माओवादी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पूरी कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। बीजापुर में सुरक्षाबलों की यह कार्रवाई माओवादी नेटवर्क पर बड़ा प्रहार मानी जा रही है।
बता दें कि बस्तर समेत देश के कई हिस्से में अब नक्सलवाद अंतिम सांस ले रहा है। बस्तर में साल 2024 से अब तक कुल 2200 से अधिक नक्सलियों ने सरेंडर किया है। वहीं कई नक्सलियों को एनकाउंटर में ढेर किया गया है। छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश बॉर्डर पर मरेडमिल्ली जंगल में 18 नवंबर की सुबह मुठभेड़ में माड़वी हिड़मा मारा गया। हिड़मा देश के सबसे खतरनाक नक्सल कमांडरों में शामिल था। इसके साथ ही उसकी पत्नी राजे उर्फ रजक्का और 4 अन्य नक्सलियों भी इस एनकाउंटर में मारे गए।