Chief Minister Bhupesh Baghel joined 'Sarhul'
Chief Minister Bhupesh Baghel joined ‘Sarhul’ : अंबिकापुर। 6 अप्रैल को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आदिवासी उरांव समाज के पारंपरिक त्यौहार सरहुल में शामिल होने सरगुजा पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंच से जहां प्रदेश सरकार की योजनाओं की जमकर सराहना की तो वहीं पूर्व की रमन सरकार पर हमला भी किया। कार्यक्रम के उद्बोधन के दौरान खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कुडुक भाषा में गीत भी गाया। धर्मांतरण के मुद्दे को सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा और केंद्र सरकार पर डाल दिया, तो वही थप्पड़बाज विधायक के मामले को बैठकर सुलझाने की नसीहत भी दी। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने आदिवासी उरांव समाज की मांग पूरा करते हुए कई घोषणाएं भी की।
ये भी पढ़ें: Balodabazar News : छत गिरने से युवक की मौत | कसडोल थाने के सेल गांव का मामला
प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने जब पारंपरिक कुडुक भाषा से गीत गाया तो हर कोई इसमें मगन हो गया दरअसल मौका था उरांव समाज के द्वारा आयोजित सरहुल पर्व का जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं शामिल हुए। इस दौरान खाद्य मंत्री ने सरहुल पूजा का महत्व बताते हुए कहा कि आदिवासियों का पर्व प्रकृति से जुड़ा होता है और सरहुल पर्व भी सर और हुल 2 शब्दों से बना हुआ है। जिसका अर्थ है साल के फूल की पूजा। इस दौरान आदिवासी समुदाय अपने पूर्वजों के साथ-साथ धरती और भगवान शंकर पार्वती की पूजा करके सभी वर्गों के लिए समृद्धि की कामना करता है। खाद्य मंत्री ने यह भी कहा कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार हर उपलब्धि को हासिल कर रही है जिसकी उपलब्धि पूरे देश में अपना परचम लहरा रही है।
सरहुल कार्यक्रम में शामिल होने अंबिकापुर के पीजी कॉलेज पहुंचे भूपेश बघेल ने सबसे पहले पारंपरिक तौर से साल वृक्ष की पूजा करते हुए सरहुल पूजा संपन्न किया और फिर मंच पर आसीन होते हुए अलग-अलग लोगों के स्वागत को स्वीकार किया। मंच से भाषण देते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि जो काम 15 साल की रमन सरकार ने नहीं किया वह उपलब्धियां साढ़े 4 साल की कांग्रेस की सरकार कर चुकी है। इसके अलावा शिक्षा, स्वास्थ, संस्कृति आदिवासियों के लिए काम करते हुए सरकार ने कई मुकाम हासिल किए हैं। किसानों के साथ-साथ बेरोजगार और रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के जरिए रोजगार देने की बात पर भी मुख्यमंत्री ने जोर दिया।
ये भी पढ़ें: अगले महीने पुलिस में 6,000 जवानों की होगी भर्ती, यहां सीएम ने किया बड़ा ऐलान
पत्रकारों से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा की धर्मांतरण का मुद्दा केंद्र सरकार का है जिसके नियमों में फेरबदल करने का अधिकार केंद्र का होता है। ऐसे में धर्मांतरण के मुद्दे को भाजपा और भाजपा के सांसद सिर्फ भड़काने के लिए उपयोग करते हैं। इधर जब पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से अंबिकापुर में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली तो उनका कहना था कि महाराजा साहब जब चाहेंगे तब सरगुजा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम संपन्न हो जाएगा। इसके अलावा सरगुजा में विधायक बृहस्पति सिंह और सहकारी बैंक के कर्मचारियों के बीच चल रहे विवाद के मामले को आपस में बैठकर सुलझाने की बात सीएम ने कही।
भूपेश बघेल सीएम बहरहाल चुनावी साल में सीएम के सामाजिक कार्यक्रम के दौरे को चुनावी रणनीति के रूप में भी देखा जा रहा है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरहुल कार्यक्रम में शिरकत करते हुए आदिवासियों वर्ग को साधने की कोशिश की और सरकार की योजनाओं के जरिए हो रहे लाभ को आम लोगों तक बताने का काम किया। ऐसे में कहा जा सकता है कि सरहुल के जरिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदिवासी वर्ग पर पैठ जमाने की कोशिश की है, ऐसे में देखना होगा कि आने वाले दिनों में इस तरह के कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री किस तरह के घोषणा करते हैं और इसका कितना असर होता है।
रिपोर्ट— अभिषेक सोनी आईबीसी 24 सरगुज़ा
ये भी पढ़ें: Delhi Metro Viral Video: बिकिनी के बाद अब साड़ी… मेट्रो स्टेशन पर भोजपुरी गाने में लचकाई कमर, देखते रह गए लोग