Female Teacher Harassment: सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल महिला टीचरों के साथ करता था ये कांड, कम उम्र की शिक्षिकाओं पर गन्दी नजर, जाँच की मांग

सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल महिला टीचरों के साथ करता था ये कांड....PFemale Teacher Harassment: Principal of government school used to do

  • Reported By: Abhishek Soni

    ,
  •  
  • Publish Date - March 11, 2025 / 09:02 AM IST,
    Updated On - March 11, 2025 / 09:55 AM IST

Female Teacher Harassment | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रिंसिपल की काली करतूत,
  • महिला शिक्षिकाओं ने लगाए कई गंभीर आरोप,
  • सीसीटीवी के माध्यम से स्टॉकिंग, मानसिक प्रताड़ना का आरोप

This browser does not support the video element.

सरगुजा:  Sarguja News: सरगुजा जिले के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, केशवपुर की शिक्षिकाओं ने अपने प्रभारी प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिक्षिकाओं का कहना है कि उन्हें स्कूल में सुरक्षित महसूस नहीं होता है और प्राचार्य द्वारा मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। Female Teacher Harassment

Read More : Dantewada News : नाबालिग को अश्लील वीडियो दिखा रहा था मुस्लिम युवक, स्थानीय लोगों ने किया चक्काजाम, मौके पर भारी पुलिसबल तैनात

Female Teacher Harassment: शिक्षिकाओं का आरोप है कि स्तनपान कराने वाली शिक्षिकाओं को इसके लिए ब्रेक नहीं दिया जाता और उनके वेतन में कटौती कर दी जाती है। शिक्षिकाओं ने आरोप लगाया है कि प्रभारी प्राचार्य सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से उनकी स्टॉकिंग (निगरानी) करते हैं। शिक्षिकाओं का आरोप है कि प्रभारी प्राचार्य जानबूझकर सीसीटीवी कैमरों का उपयोग कर कम उम्र की शिक्षिकाओं पर कैमरा ज़ूम करते हैं, जिससे उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है।

Read More : CG Ki Baat: छापे पर सियासी भूचाल.. क्या हंगामे से गलेगी दाल? ईडी के छापों पर क्यों बरपा है सियासी हंगामा, देखें रिपोर्ट

Female Teacher Harassment: शिक्षिकाओं ने इस मामले की शिकायत कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी से की है, जिसमें 25 बिंदुओं पर आरोपों की विस्तृत सूची सौंपी गई है। प्रभारी प्राचार्य संतोष कुमार साहू ने इन आरोपों को निराधार बताया है और स्वयं को निर्दोष बताया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस गंभीर मामले को “छोटी-मोटी शिकायत” करार देते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। शिक्षिकाओं ने मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है ताकि स्कूल में सुरक्षित वातावरण बहाल हो सके।

"स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल" के शिक्षिकाओं ने क्या आरोप लगाए हैं?

शिक्षिकाओं ने प्रभारी प्राचार्य पर सीसीटीवी के माध्यम से स्टॉकिंग, मानसिक प्रताड़ना और स्तनपान कराने वाली शिक्षिकाओं को ब्रेक न देने का आरोप लगाया है।

"प्रभारी प्राचार्य संतोष कुमार साहू" का इस मामले में क्या कहना है?

प्रभारी प्राचार्य संतोष कुमार साहू ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया है।

"जिला शिक्षा अधिकारी" ने इस मामले पर क्या प्रतिक्रिया दी है?

जिला शिक्षा अधिकारी ने इस मामले को "छोटी-मोटी शिकायत" बताया है और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

"शिक्षिकाओं" ने अपनी शिकायत कहां दर्ज कराई है?

शिक्षिकाओं ने अपनी शिकायत जिला कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को दी है।

"स्कूल में सुरक्षा" को लेकर शिक्षिकाओं की क्या मांग है?

शिक्षिकाओं ने निष्पक्ष जांच और स्कूल में सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करने की मांग की है।