लव अफेयर में तीसरे की एंट्री और हो गई खूनी वारदात, शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड को गोलियों से भूना, तनु कुर्रे हत्याकांड में बड़ा खुलासा

लव अफेयर में तीसरे की एंट्री और हो गई खूनी वारदात, शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड को गोलियों से भूना! Tanu Kurre murder case: accused shot the girl

  •  
  • Publish Date - December 1, 2022 / 07:32 PM IST,
    Updated On - December 1, 2022 / 07:32 PM IST

Tanu Kurre murder case

रायपुर। Tanu Kurre murder case तनु कुर्रे हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। लव ट्राईएंगल के कारण आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में बिलासपुर के एक युवक का नाम भी ​शामिल है। बताया जा रहा है, 19 नवम्बर को भी सचिन रायपुर आया और तनु कुर्रे को ​फिल्म दिखाने थियेटर ले गया था। इसके बाद दोनों जब बाहर निकल रहे थे, उस दौरान तनु के मोबाइल पर एक अन्य युवक का कॉल आया। कॉल युवती के पहचान वाले बिलासपुर निवासी एक युवक का था।

Read More: सुपरमार्केट के कर्मचारी के साथ ऐसा काम कर रही थी भारतीय महिला क्रिकेटर, CCTV में कैद हुआ वीडियो

Tanu Kurre murder case तनु के मोबाइल पर अन्य युवक का काल देख सचिन गुस्से में आ गया। इसके बाद आरोपी ने उस युवक के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि तनु का बिलासपुर के रहने वाले युवक से भी मिलना जुलना है। इस बात से आरोपी काफी गुस्से में था और 21 नवम्बर को तनु को अपने साथ शादी करने का वादा कर बलांगीर ले गया।

Read More: Job Recruitment 2022: SAIL में इन पदों पर बिना परीक्षा दिए मिल रही नौकरी, मिलेगी मोटी सैलरी, फटाफट करें आवेदन

वहां तुराइकेला के जंगल मे फिर दूसरे प्रेमी को लेकर विवाद हुआ। सचिन ने गुस्से में युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। बताते हैं, आरोपी ने तनु को तीन गोली मारी। फिलहाल ओड़िसा पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ की। जिसमें लव ट्राईएंगल का खुलासा हुआ। बताया जा रहा है कि आरोपी नशे का आदी है। फिलहाल ओड़िसा पुलिस जांच कर रही है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक