बैकुंठपुर। छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर में एक शिक्षक ने गुरु और शिष्य के बीच के रिश्तों को शर्मसार किया है। आरोपी शिक्षक नाबालिग छात्रों के साथ हवस मिटाने के इरादे से गंदी हरकतें करता था। शिकायत के बाद अब पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: प्रेमी ने की प्रेमिका के घर चोरी, एक साथ जा रहे थे अजमेर, बीच में प्रेमिका को छोड़कर आया वापस, फिर किया हाथ साफ
बैकुंठपुर के सलका का यह मामला है। बताया जा रहा है कि आरोपी शिक्षक ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान छात्रों को अश्लील वीडियो और फोटो भेजता था। इसके अलावा वाट्सएप पर गंदी-गंदी बातें भी करता था।
यह भी पढ़ें: सदस्यता अभियान को लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने ली बैठक, कम सदस्य बनाए जाने पर युवक कांग्रेस पर जताई नाराजगी
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच की तो शिक्षक की शर्मनाक करतूत सामने आई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया है। पुलिस जल्द ही इस मामले में बयान देगी।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में तेज हुई पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग, अलग-अलग कर्मचारी संगठनों राज्य सरकार को लिखा पत्र