Collector Suspended Patwari/ Image CreditL IBC24 File Photo
सक्ती: Collector Suspended Patwari: प्रदेश में काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारियों पर लगातार गाज गिर रही है। सरकारी कर्मचारी अपने काम में लापरवाही करते हैं और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इतना नहीं काम में लापरवाही करने के चलते अधिकारी-कर्मचारी को निलंबित भी कर दिया जाता है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में एक पटवारी को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है।
Collector Suspended Patwari: मिली जानकारी के अनुसार, बाराद्वार तहसील के हल्का नंबर 7 किरारी में पदस्थ पटवारी सुनील कुमार मरावी को कलेक्टर अमृत विकास टोपनो ने निलंबित कर दिया है। पटवारी सुनील कुमार मरावी पर एग्रिस्टेक फार्मर रजिस्ट्रेशन काम में लापरवाही बरतने का आरोप था। इसी आरोप पर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर ने पटवारी को निलंबित किया है।