GPM News: गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ छत्तीसगढ़ के जीपीएम जिले का नाम, इस काम के लिए हासिल की बड़ी उपलब्धि

Golden Book of World Record: दरअसल, रक्त शक्ति महाअभियान के तहत जिले में 26 जून को एक ही दिन में 51727 महिलाओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट करवाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम हुआ है।

Golden Book of World Record, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • एक ही दिन में 51727 महिलाओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट करवाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
  • इस अभियान का उद्देश्य जिले को एनीमिया मुक्त बनाना
  • अभियान में जिले की 13 से 45 वर्ष की बालिका औऱ महिला शामिल

जीपीएम: Golden Book of World Record, गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में जिला प्रशासन, महिला बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में आयोजित रक्त शक्ति महाभियान ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। जिसमें गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया।

दरअसल, रक्त शक्ति महाअभियान के तहत जिले में 26 जून को एक ही दिन में 51727 महिलाओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट करवाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम हुआ है। जिले की कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की स्टेट हेड सोनल राकेश शर्मा ने प्रमाण पत्र प्रदान किया है। जिले के स्वास्थ्य विभाग औऱ महिला बाल विकास के तत्वाधान में जिले की कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के नेतृत्व मे यह महाभियान चलाया गया था।

read more; Jagannath Khichadi Recipe : आज जगन्नाथ यात्रा पर ज़रूर बनाये प्रभु जगन्नाथ जी की पसंदीदा खिचड़ी,, इस विधि से बनाएंगे तो प्रभु खींचे चले आएंगे..

इस अभियान मे जिले की 13 से 45 वर्ष की बालिकाओं औऱ महिलाओं को शामिल किया गया था, जिसमें इन्होंने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, औऱ घरों से निकलकर जाँच केंद्रों तक पहुंची। इस अभियान का उद्देश्य जिले को एनीमिया मुक्त बनाना है। जिसके तहत 13 से 45 वर्ष की बालिकाओं औऱ महिलाओ का हीमोग्लोबिन टेस्ट कर खून की कमी का पता लगाया गया।

कलेक्टर ने बताया कि जिन बालिकाओं और महिलाओं के शरीर में रक्त की कमी है, यानि जो एनीमिया से ग्रसित है, उनके स्वास्थ्य सुधार के लिये कार्य योजना बनाई जायेगी।

read more:  AAP Leader Adult Video Viral: आम आदमी पार्टी की महिला नेत्री का अश्लील वीडियो वायरल, भीम आर्मी के प्रदेश सचिव सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज