Reported By: Arun Soni
,principal beat up female teachers
बलरामपुर।principal beat up female teachers बलरामपुर जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजपुर में एक प्राचार्य ने महिला शिक्षकों को सबके सामने ही थप्पड़ों से पिटाई कर दी। कहा जा रहा है कि स्कूल के प्राचार्य को महिला शिक्षकों का चाय पीना पसंद नहीं था और इसी बात पर प्राचार्य ने दो महिला शिक्षकों को थप्पड़ों से पीट दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह के लगभग 11:00 बज रहे थे महिला शिक्षक अपनी क्लास लेने के बाद चाय पीने के लिए टेबल पर बैठे ही थे। तभी गुस्से से आगबबूला प्राचार्य आईडी खलखो वहां पहुंच गए और चाय पीने से मना करते हुए महिला शिक्षकों को पहले जमकर फटकार लगाई फिर दो महिला शिक्षक को थप्पड़ जड़ दिया।
read more: कांग्रेस ने बाढ़ग्रस्त असम का दौरा न करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना की
प्राचार्य के इस कृत्य से महिला शिक्षिकाएं काफी डर गईं। एक महिला शिक्षक वहां से भाग गई जबकि दूसरी टेबल के नीचे घुस गई। पीड़ित शिक्षिका मीनू सिंह और रेणु त्रिपाठी ने इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी डीएन मिश्र से की है। उन्होंने इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। मामले में एसडीएम राजीव जेम्स कुजूर ने भी विभागीय कार्रवाई की बात कही है। इस घटना के बाद से सभी टीचर्स लामबंद हो गए हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।