Kushabhau Thakre University News: कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय में हुआ बवाल, छात्रों ने छात्राओं को दी गालियां और की अश्लील हरकत

Kushabhau Thakre University News:कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में देर रात जमकर बवाल हुआ है।

  •  
  • Publish Date - June 1, 2025 / 01:23 PM IST,
    Updated On - June 1, 2025 / 01:37 PM IST

Kushabhau Thackeray University News/ Image Credit; IBC24

HIGHLIGHTS
  • शाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में देर रात जमकर बवाल हुआ है।
  • यहां छात्राओं ने हॉस्टल में रहने वाले छात्रों पर गाली-गलौच करने और अश्लील कमेंट्स करने का आरोप लगाया है।
  • इस घटना के बाद छात्राओं में आक्रोश है।

रायपुर: Kushabhau Thakre University News:  राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में देर रात जमकर बवाल हुआ है। यहां छात्राओं ने हॉस्टल में रहने वाले छात्रों पर गाली-गलौच करने और अश्लील कमेंट्स करने का आरोप लगाया है। इस घटना के बाद छात्राओं में आक्रोश है।

यह भी पढ़ें: Squid Game Season 3 Trailer: Squid Game के अंतिम सीज़न का ट्रेलर हुआ रिलीज, खतरनाक खेल की झलक ने बढ़ाई दर्शकों की बेताबी 

छात्राओं के साथ लड़कों ने की गाली-गलौच

Kushabhau Thakre University News: मिली जानकारी के अनुसार, कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में बॉयज और गर्ल्स हॉस्टल है। दोनों ही हॉस्टल में छात्र और छात्राएं रहती है। बीती रात छात्रावास में रहने वाले छात्र छात्राओं को गालियां देने लगे और अश्लील कमेंट्स करने लगे। इतना ही छात्राओं का आरोप है कि, छात्रों ने खिड़कियों से झांककर गंदे और अश्लील इशारे भी किए।

यह भी पढ़ें: 3B Films IPO: पहले ही दिन 86% भरा IPO, GMP भी दे रहा मजबूत संकेत, दांव लगाने सिर्फ 2 दिन शेष 

छात्राओं ने प्रबंधन पर लगाए आरोप

Kushabhau Thakre University News: इस मामले में छात्राओं ने बताया कि, ऐसी घटना पहली बार नहीं हो रही है। छात्र पहले भी ऐसी हरकत कर चुके हैं और उन्होंने इस बात की शिकायत विश्वविद्यालय में की थी। छात्राओं ने आगे कहा कि, हमने कई बार इस बात की शिकायत की है, लेकिन छात्रों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती। इतना ही नहीं छात्राओं ने बताया कि, बवाल खत्म होने के कई घंटो बाद हॉस्टल की केयर टेकर मौके पर पहुंची थी। फ़िलहाल छात्राओं ने इस पूरे मामले की शिकायत की है।