Raipur News: फिर सुर्ख़ियों में प्रदेश का ये बड़ा सरकारी अस्पताल, आरोपी ने मरीज का मोबाइल चुराकर किया बड़ा कांड, सुरक्षा पर उठे सवाल

जब देबराज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए और कुछ दिन बाद मोबाइल और बैंक स्टेटमेंट चेक किया तो उन्हें इस धोखाधड़ी का पता चला। इसके बाद उन्होंने तत्काल गोलबाजार थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

  • Reported By: Tehseen Zaidi

    ,
  •  
  • Publish Date - October 8, 2025 / 12:45 PM IST,
    Updated On - October 8, 2025 / 01:21 PM IST
HIGHLIGHTS
  • DKS अस्पताल में मरीज का मोबाइल भर्ती होने के दौरान चोरी।
  • मरीज के बैंक अकाउंट से ₹73,000 की ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की गई।
  • घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Raipur News: राजधानी रायपुर के मल्टीस्पेशलिटी DKS सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। ब्रेन हेमरेज से पीड़ित एक मरीज का मोबाइल चोरी करके उसके बैंक अकाउंट से ₹73,000 की ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किया गया। मरीज अस्पताल में भर्ती था और उसके इलाज के दौरान वो जब बेहोशी के हालत में था तभी ये वारदात को अंजाम दिया गया।

पीड़ित मरीज देबराज बेहरा, जो कि ब्रेन हेमरेज की गंभीर स्थिति में DKS अस्पताल में भर्ती थे, उस समय पूरी तरह होश में नहीं थे। इसी दौरान किसी अज्ञात शख्स ने उनका मोबाइल फोन चोरी कर लिया और फिर उसी फोन के जरिए उनके बैंक अकाउंट से करीब 73,000 रुपये अलग-अलग ट्रांजैक्शन में निकाल लिए। जब देबराज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए और कुछ दिन बाद मोबाइल और बैंक स्टेटमेंट चेक किया तो उन्हें इस धोखाधड़ी का पता चला। इसके बाद उन्होंने तत्काल गोलबाजार थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

इस मामले ने DKS अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल ये उठता है कि जब एक गंभीर रूप से बीमार मरीज जो की बेहोश था उसका मोबाइल चोरी हो सकता है और उसके बैंक से इतनी बड़ी रकम निकाल ली जा सकती है। DKS अस्पताल एक प्रतिष्ठित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल है जहां हर दिन सैकड़ों मरीज इलाज के लिए आते हैं। लेकिन इस घटना ने सुरक्षा के दावों की पोल खोल दी है। अस्पताल प्रशासन की ओर से अभी तक इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

पुलिस और साइबर टीम की जांच जारी

गोलबाजार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और साइबर सेल को जांच में शामिल किया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मोबाइल लोकेशन और ट्रांजैक्शन डिटेल्स के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली जाएगी।

Read More: Pamela Anderson New Look: पेरिस फैशन वीक में पामेला एंडरसन का ग्लैमरस अवतार, नए और यूनिक लुक से खींचा ध्यान… तस्वीरें वायरल

घटना कब और कहां हुई?

यह घटना रायपुर के DKS सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में हुई।

पीड़ित मरीज कौन हैं और उनकी हालत क्या थी?

पीड़ित का नाम देबराज बेहरा है, जो ब्रेन हेमरेज के कारण भर्ती थे और बेहोशी की हालत में थे।

कितनी राशि की चोरी हुई और कैसे?

₹73,000 की राशि मोबाइल चोरी के बाद ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के ज़रिए निकाली गई।